सावन व कांवड़ यात्रा के लिए बनी कांवड़ सेल, 24 घंटे होगी निगरानी

बरेली। जनपद में सावन और कांवड़ यात्रा को सकुशल संपन्न कराने के लिए एसएसपी अनुराग आर्य ने कांवड़ सेल की स्थापना की है। जनपद मे यह प्रयोग पहली बार किया गया है। यह सेल बॉर्डर पर तैनात फोर्स और दूसरे जिलों से समन्वय बनाकर काम करेगी। इसका नोडल एसपी ट्रैफिक शिवराज को बनाया गया और इंस्पेक्टर समेत दस पुलिसकर्मी तैनात किए गए है। सावन और कांवड़ यात्रा 22 जुलाई से शुरू होकर 19 अगस्त तक चलेगी। इस अवसर पर लाखों कांवड़िया हरिद्वार, कछला और प्रदेश के विभिन्न स्थानों से जल भरकर शिवमन्दिरों में जलाभिषेक करते हैं। शिवरात्रि पर जलाभिषेक के लिए लगभग दो सप्ताह पहले ही कांवड़ियों का आवागमन शुरू हो जाता है। इसके चलते बदायूं और शाहजहांपुर मार्ग पर यातायात एवं शांति व्यवस्था सुनिश्चित कराने और कांवड़ियों को पुलिस सुरक्षा एवं सुगम यातायात व्यवस्था सुनिश्चित कराने हेतु कांवड़ सेल का गठन किया गया है। इस सेल के नोडल अफसर एसपी ट्रैफिक शिवराज को बनाया गया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *