बरेली। डीएम अविनाश सिंह ने सावन माह के प्रत्येक सोमवार पर कांवड़ियों के विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करने के दौरान महानगर की सड़कों पर जाम की स्थिति उत्पन्न होने के मद्देनजर सरकारी और निजी स्कूलों सहित अन्य शैक्षिक संस्थानों में अवकाश घोषित किया है। डीएम की ओर से शनिवार को जारी किए गए आदेश में कहा गया है कि सावन माह के प्रत्येक सोमवार के अवसर पर कांवड़ियां विभिन्न मंदिरों में जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करते हैं। बड़ी संख्या में कांवड़ियों के मंदिरों में पहुंचने पर मुख्य मार्ग एवं महानगर में जगह-जगह जाम के हालात बनते हैं। इससे छात्रों के आवागमन में असुविधा होने की संभावना रहती है और दुर्घटना की भी आशंका बनी रहती है। ऐसे हालात में महानगर के यूपी बोर्ड, (माध्यमिक एवं बेसिक शिक्षा), सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों से संचालित समस्त शिक्षण संस्थानों, दिल्ली रोड एवं बदायूं रोड के पांच किमी की परिधि में संचालित इन्हीं बोर्डों के समस्त शिक्षण संस्थाओं, टेक्निकल कालेजों, महाविद्यालयो, आईटीआई, पॉलिटेक्निक व अन्य शिक्षण संस्थाओं में अवकाश घोषित रहेगा। सावन माह के प्रत्येक सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया गया है। विद्यालय में शासकीय कार्यों के लिए समस्त स्टाफ उपस्थित रहेगा। यदि किसी विश्वविद्यालय, महाविद्यालय या अन्य किसी शिक्षण संस्था में किसी बोर्ड, विश्वविद्यालय या आयोग की ओर से पूर्वयोजित परीक्षा निर्धारित है तो वह यथावत होगी।।
बरेली से कपिल यादव