बरेली। सावन माह के हर सोमवार को बरेली मे संचालित सभी बोर्ड के शिक्षण संस्थानों में अवकाश रहेगा। वही दिल्ली और बदायूं रोड के पांच किलोमीटर के दायरे मे आने वाले सभी बोर्ड के स्कूलों, तकनीकी संस्थानों, महाविद्यालयों में भी अवकाश रहेगा। हालांकि इस दौरान विद्यालयों में शासकीय कार्यों के लिए स्टाफ उपस्थित रहेगा। यदि कही परीक्षाएं प्रस्तावित है तो वह भी यथावत होंगी। डीएम रविंद्र कुमार की ओर से पत्र जारी कर यह निर्देश दिए गए हैं। बताया गया है कि सावन के सोमवार को शहर के विभिन्न मंदिरों में कांवड़िये जलाभिषेक एवं पूजा अर्चना करते हैं। मुख्य मार्ग व महानगर में काफी संख्या में कांवड़ियों के आने से जगह-जगह जाम की स्थिति उत्पन्न पैदा होती है। इसके कारण छात्र-छात्राओं के आवागमन में असुविधा हो सकती है। दुर्घटना का भय भी बना रहता है। इसके मद्देनजर सावन के सभी सोमवार को विद्यार्थियों का अवकाश घोषित किया जाता है। सावन के दूसरे सोमवार से पहले शुक्रवार रात से ही बरेली-बदायूं, बरेली-मथुरा-आगरा और बरेली-दिल्ली, बरेली-हरिद्वार रूटों पर डायवर्जन लागू है। सोमवार दोपहर तक डायवर्जन के दौरान इन रूटों के वाहनों को वैकल्पिक मार्गों से गुजारा जाएगा। डायवर्जन के दौरान रोडवेज बसों में बरेली से बदायूं के लिए 17 और अन्य रूटों पर 32 रुपये तक ज्यादा किराया देना होगा। हाईवे की एक लेन कांवड़ियों के लिए आरक्षित है। वही शुक्रवार रात से पूरी तरह डायवर्जन लागू कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव