फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भगवान शिव के प्रिय मास सावन के आखिरी सोमवार को देशभर के मंदिरों में जबरदस्त भीड़ रही। पावन सावन माह के आखिरी सोमवार नाथ मंदिरों और शिवालयों में शिवभक्तों का रेला उमड़ पड़ा। मंदिरों के कपाट खुलने के साथ ही शिवभक्त और कांवड़ियों की भीड़ जुट गई। श्रद्धाभाव से देवाधिदेव महादेव का लोगों ने जलाभिषेक किया। नाथ नगरी बरेली जलाभिषेक समिति की तरफ से पीलीभीत बाईपास स्थित बाबा पशुपतिनाथ मंदिर में सामूहिक रुद्राभिषेक हुआ। हर-हर महादेव और बोल बम के जयकारे से पूरा मंदिर परिसर गूंज उठा। श्यामगंज स्थित सेठ गिरधारीलाल मंदिर से सबह जलाभिषेक यात्रा निकाली गई। जगह-जगह शिवभक्तों पर फूल बरसाकर लोगों ने उनका स्वागत किया। बाबा अलखनाथ मंदिर, बाबा त्रिवटीनाथ मंदिर, बाबा धोपेश्वरनाथ मंदिर, बाबा वनखंडीनाथ मंदिर में हजारों भक्तों ने दर्शन-पूजन किया। फतेहगंज पश्चिमी के प्रसिद्ध कांवरिया मंदिर पर भक्तों की भीड़ ने जलाभिषेक किया और मंदिर परिसर के बाहर चल रहे भंडारे का प्रसाद ग्रहण किया।।
बरेली से कपिल यादव
