सावन का पहला सोमवार कल, बंदिशों में बरसेगी सावन की श्रद्धा

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। सावन के पहले सोमवार पर भी कोरोनावायरस के ग्रहण का असर दिखाई देगा। श्रद्धालु मंदिरों में शिवलिंग के दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। मंदिर में पूजन करने पर भी पाबंदी रहेगी। फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने को मंदिर परिसर में गोले बना दिया गए हैं। कोरोना संक्रमण फैलने से रोकने के लिए सभी शिव मंदिरों में शासन की गाइड लाइन का सख्ती से पालन करने की तैयारी है। सावन का पहला सोमवार श्रद्धालुओं के सब्र का इम्तिहान लेगा। कोरोना संक्रमण के चलते शिव जी के प्रति श्रद्धा भी बंदिशों की मोहताज रहेगी। बड़े शिव मंदिरों पर श्रद्धालुओं को तय समय में मास्क और शारीरिक दूरी का पालन करते हुए सिर्फ दर्शन की अनुमति दी गई है। यह अनूठा संयोग है कि सोमवार के दिन ही सावन शुरू हो रहा है और सोमवार को ही समाप्त हो रहा है। इसलिए इसका खास महत्व है। कोरोना का संक्रमण श्रद्धालुओं की आस्था पर बंदिशों की बेड़ी लगा रहा है। इसके लिए प्रशासन कई दिन से लोगों से गुजारिश कर रहा है। भोले के भक्तों को भी संयम दिखाना होगा। इस बार कांवड़यात्रा भी नहीं निकलेंगी। शिव भक्त मंदिरों में भगवान शिव का जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे। अलखनाथ मंदिर के महंत कालू गिरी का कहना है कि सावन के पहले सोमवार को मंदिर में दर्शन कर सकते हैं लेकिन जलाभिषेक नहीं कर सकेंगे फिजिकल डिस्टेंस का पालन कराने को गोले बना दिए गए हैं। गर्भ ग्रह से शिवलिंग के दर्शन कर सकेंगे लेकिन मंदिर कि किसी भी मूर्ति को छूने पर पाबंदी रहेगी। श्री टीवी नाथ मंदिर के पुजारी ईश्वर शरण शास्त्री ने बताया कि मंदिर में जलाभिषेक पर पाबंदी रहेगी घंटों को ऊंचा करके बांध दिया गया है ताकि लोग घंटा ना बजा सकें भक्त फिजिकल डिस्टेंस बनाए रखने को जो दो दो मीटर की दूरी पर गोले बना दिए गए हैं मंदिर में भक्तों शिवलिंग के दूर से दर्शन तो कर सकेंगे लेकिन किसी भी मूर्ति को छूने नहीं दिया जाएगा। बनखंडी नाथ मंदिर के महंत मुन्ना गिरी ने बताया कि कोरोना संक्रमण के दौर में मंदिर में किसी भी श्रद्धालुओं को जलाभिषेक की इजाजत नहीं है। भक्त दूर से दर्शन कर सकेंगे लेकिन पूजन नहीं कर सकते।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *