सावधान : कोरोना के बाद अब बर्ड फ्लू का अलर्ट, सीएआरआई ने बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर लगाई पाबंदी

बरेली। अभी हम कोरोना से पूरी तरह उबरे भी नहीं थे, कि बर्ड फ्लू ने भी भारत के राज्यों में पैर पसारना शुरू कर दिया है। बर्ड फ्लू की आहट मिलते ही केंद्रीय पक्षी अनुसंधान संस्थान (सीएआरआई) बरेली ने अपने यहां रिसर्च फार्म में बाहरी व्यक्तियों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया है। साइकिल से लेकर किसी भी तरह की गाड़ियां भी अब परिसर में नहीं जाएंगी। सिर्फ आवश्यक सेवाएं जैसे दाना, चारा आदि वाले कर्मचारियों को ही अंदर जाने की इजाजत होगी। संस्थान के निदेशक डॉ. संजीव कुमार ने बताया कि हरियाणा सहित कई राज्यों में बर्ड फ्लू की जानकारी होने पर संस्थान ने अपने यहां भी सावधानी के लिए कदम उठाए है। यहां करीब 40 हजार मुर्गियां हैं। इसलिए बाहरी लोगों का प्रवेश प्रतिबंधित कर दिया गया है। परिसर में अंडा व मीट की ब्रिक्री के लिए जो मार्केटिंग सेंटर बना है, उसे भी फिलहाल बंद कर दिया है। अब नए कैम्पस के गेट के पास काउंटर बनाकर अंडा आदि की ब्रिक्री की जाएगी। किसान भी परिसर में नहीं आ सकेंगे। किसी भी समस्या के लिए वे फोन नंबर पर संपर्क कर सकते है। निदेशक ने बताया कि अभी बरेली में कोई केस नहीं आया है, फिर भी सावधानी के लिए यह कदम उठाए गए है। देश के राज्य केरल, हिमाचल प्रदेश , हरियाणा, राजस्थान, झारखंड, मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में हजारों की तादाद में पक्षी जिनमें कबूतर, कौवे, अन्य भारतीय और विदेशी पक्षी शामिल हैं, इस बीमारी से ग्रसित होकर मर चुके हैं। कई राज्यों ने अपने यहां इन पक्षियों द्वारा बर्ड फ्लू होने की पुष्टि भी कर दी है। केरल, हरियाणा, मध्य प्रदेश, राजस्थान आदि राज्यों ने अपने यहां बर्ड फ्लू होने की पुष्टि भी कर दी है। गनीमत अभी तक यही है कि इस बीमारी से अभी तक मानव में कोई लक्षण और संक्रमित होने के संकेत नहीं मिले हैं। फिर भी हमें एतिहात और सतर्कता बरतने की आवश्यकता है। कही हमारी नासमझी किसी बड़े खतरे का कारण न बन जाए। बरेली स्थित राष्ट्रीय पक्षी अनुसंधान केन्द्र (आईवीआरआई) में हिमाचल से आए पक्षियों के मृत शरीर की जांच में बर्ड फ्लू वायरस के संक्रमण की पुष्टि हो गयी है। हरियाणा में ही केवल दो जिलो में एक लाख मुर्गियां मरने की पुष्टि हुई है। जिसकी जाँच रिपोर्ट अभी आना बाकी है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *