सारथी वेलफेयर सोसायटी ने की गरीब लोगों और बेसहारा जानवरों की मदद

बरेली। इस साल पड़ रही कड़ाके की सर्दी से इंसानों को ही नहीं जानवरों को भी काफी तकलीफों का सामना करना पड़ रहा है। ठंडी हवा के थपेड़ों से पूरा बरेली ठिठुर रहा है। सबसे ज्यादा समस्या का सामना गरीब और बेघर हुए लोग करते हैं। ऐसे मुश्किल हालात में सारथी वेलफेयर सोसायटी ने आगे आकर लोगों और जानवरों की सहायता की जिम्मेदारी ली । सारथी वेलफेयर सोसायटी ने शहर के कई इलाकों में जाकर सड़क पर रहने वाले लोगों को कपड़े आदि बांटे। इतना ही नहीं 18 जनवरी को इन्होंने सड़क पर घूमते बेसहारा कुत्तों के लिए भी पुराने कपड़ों को बोरियों को सिलके गद्दे बनाए और शहर के अलग अलग जगहों पर रख दिया ताकि कुत्तों को ठंड से बचाया जा सके । काफी लोगों ने आगे बढ़कर ये गद्दे सारथी वेलफेयर सोसायटी से लिए और जगह जगह रखे । शहर में यदि किसी और को भी ऐसे गद्दों की जरूरत पड़ती है या वो इस नेक काम में सहायता करना चाहते हैं तो हमसे संपर्क कर सकते हैं ।

– बरेली से तकी रज़ा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *