बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना गरीब कन्याओं के सपने साकार कर रही है। समाज कल्याण योजना के तहत कस्बे के रिदान बैंकट हॉल मे ब्लॉक मीरगंज व फतेहगंज पश्चिमी सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित हुआ। जिसमें 63 जोड़े दांपत्य सूत्र में बंधे। जिसमें मुस्लिम जोड़े भी शामिल रहे। सभी का विवाह उनके रीति-रिवाज के अनुसार सम्पन्न कराया गये। ब्लाक मीरगंज से 36 हिन्दू व 1 मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई। वही ब्लाक फतेहगंज पश्चिमी के 24 हिन्दू जोड़ो व 2 मुस्लिम जोड़ों की शादी हुई। विवाह कार्यक्रम में बहुत ही मनोरम दृश्य रहा जब एक ओर वेद मंत्रों के साथ विवाह हो रहा था। वहीं दूसरी ओर मुस्लिम रीति रिवाज से निकाह कराया जा रहा था, जो अनोखी मिशाल पेश कर रहा था। सरकार की तरफ से प्रत्येक लड़की को एक जोड़ पाजेब ,दो जोड़ बिछिए एक बैग एक डिनर सैट आदि गिफ्ट में दिये गये। कार्यक्रम मे मुख्य अतिथि विधायक डॉ डीसी वर्मा, सीडीओ चंद्रमोहन गर्ग बीडीओ जेपी शर्मा, एडीओ छत्रपाल गंगवार सहित अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों ने नव दम्पतियों को आशीर्वाद देते हुए मंगल भविष्य की कामना की और नव दम्पति जोड़ो को उपहार स्वरूप गिफ्ट भी दिये। कार्यक्रम में मौजूद लोगों ने मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह समारोह कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सीएम योगी की जमकर तारीफ हो रही थी।कि प्रदेश सरकार इसी तरह और भी लाभकारी योजनाओं के द्वारा गरीबों, किसानों और मजदूरों को लाभान्वित कर रही है। इसके साथ ही दहेज रहित विवाह को बढ़ावा मिलेगा। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय विधायक डॉ. डीसी वर्मा, मीरगंज ब्लाक प्रमुख गोपाल बाबू गंगवार, जिला पंचायत सदस्य तेजेस्वरी सिंह व ममता गंगवार, नरेंद्र यदुवंशी व दोनो ब्लॉक के समस्त स्टाफ भी मौजूद रहे। सुरक्षा की व्यवस्था मे कार्यवाहक थाना प्रभारी एसआई नरेन्द्र सिंह, एसआई पदम सिंह व महिला स्टाफ मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव