सामूहिक विवाह मे 27 जोड़ो ने जीवन भर साथ निभाने का लिया शपथ

वाराणसी-रोहनिया आराजी लाईन ब्लाक परिसर में रविवार को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के तहत शादी समारोह आयोजित किया गया। मंडप में एक साथ 27 जोड़े शादी के बंधन में बंधे। 27 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मान कर सात जन्मों का साथ निभाने के लिए फेरे लिए। मुख्य अतिथि विधायक सेवापुरी नील रतन पटेल नीलू,विधायक रोहनिया सुरेन्द्र नारायण सिंह ने नवदंपती को अक्षत व फूल छिड़क कर आशीर्वाद दिया। वर-वधू को दैनिक उपयोग की चीजें भी भेंट की।
सुबह से ही आराजी लाईन ब्लॉक परिसर का नजारा फूलों की भव्य सजावट के साथ बदला-बदला नजर आ रहा था। पूरे परिसर में चहल-पहल नजर आ रही थी। आस-पास के गांव से वर व वधू वैवाहिक बंधन में बंधने के लिए अपने परिजन के साथ चले आ रहे थे। मांगलिक कार्यक्रम शुरू हुआ। पुरोहित पंडित पारस नाथ पाठक, आचार्य पंडित पंकज पाठक पूरे विधि-विधान व वैदिक मंत्रोचार के साथ शादी की रीति-रिवाज को निपटा रहे थे। कार्यक्रम में आराजी लाईन व सेवापुरी ब्लाक के 27 जोड़ों ने अग्नि को साक्षी मानकर सात फेरे लेकर एक साथ रहने की कसमें खाईं। बतौर मुख्य अतिथि विधायक द्वय ने नव दंपती को जेवरात व दैनिक उपयोग के सामान भेंट किए। विधायक ने अधिकारियों के साथ मंडप में पहुंच पूजन अर्चन कर कन्यादान की रस्मे निभाई। विधायक ने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री ने गरीब परिवारों के लिए सामूहिक विवाह योजना शुरू की है, जो बेहद लाभकारी साबित हो रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश की सरकार गरीब और बेसहारों की मदद के लिए कटिबद्ध है। गरीबों को हर संभव मदद दी जा रही है। उपजिलाधिकारी अंजनी कुमार सिंह ने कहा कि बेटी लक्ष्मी का रूप और अवतार है। उनको 20 हजार रुपये वधू के बैंक खाते में, 10 हजार रुपये का सामान व पांच हजार रुपये साज सज्जा, खाना व टेंट पर खर्च किया जा रहा है। आराजी लाईन ब्लाक प्रमुख नगीना सिंह पटेल प्रतिनिधि डा. महेंद्र सिंह पटेल ने कहा कि समाज के गरीब तबके को इस योजना से उपकृत किया गया है। ऐसे परिवारों को चिह्नित किया गया है जो गरीबी की वजह से शादी का खर्च नहीं उठा सकते हैं। बीडीओ हेमंत कुमार सिंह ने भी संबोधित किया। माननीयों व अफसरों सहित पंचायत जन प्रतिनिधियो ने सभी 27 जोड़ों के सुखद वैवाहिक जीवन की कामना करते हुए उन्हें विवाह का प्रमाणपत्र प्रदान किए ।
इस मौके पर आराजी लाइन ब्लॉक प्रमुख नगीना सिंह पटेल ,प्रतिनिधि डॉक्टर महेंद्र सिंह पटेल ,रामलाल पटेल,जगनारायण पटेल,सहायक लेखाकार जय प्रकाश पाण्डेय, जिला एडीओ समाज कल्याण राजेश यादव, सेवापुरी प्रमोद कुमार एडीओ समाज कल्याण आराजीलाइन शैलेंद्र कुमार सामाजिक कार्यकर्ता राजकुमार गुप्ता क्षेत्र पंचायत सदस्य संजीव, राजेश सिंह, सुरेंद्र पटेल ,नंदलाल पटेल, कमल पटेल ,अनवर प्रधान , इंद्रजीत सिंह पटेल, मनोज पटेल, आलोक पांडेय, संजय, रमेश, सूरज, गुलाब, नागा यादव, सुरेश, समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

रिपोर्टर-:महेश पाण्डेय ब्यूरो चीफ वाराणसी मण्डल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *