बरेली। जिले के थाना देवरनियां मे रंगदारी, गैंगरेप आदि वारदातों मे जमानत पर छूटने के बाद फरार चल रहे 15 हजार के ईनामी सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ललित को देवरनियां पुलिस ने धर दबोचा। वह पिछले के कई महीनों से फरार चल रहा था। इस दौरान वह कोर्ट में पेशी के लिए भी नहीं आ रहा था। कोर्ट ने उसका गैर-जमानती वारंट जारी किया था। इसके बाद उस पर 15 हजार का इनाम घोषित किया गया था। मंगलवार को पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ के बाद उसे कोर्ट में पेश किया, जहां से जेल भेज दिया गया। आपको बता दें कि थाना देवरनियां के गांव भदरक निवासी ललित पुत्र शांति स्वरूप आपराधिक छवि का है। आरोपी ललित पेंटिंग का काम करता है। 2020 में उसके खिलाफ पुलिस ने रंगदारी मांगने, छेड़खानी के साथ युवती से गैंगरेप के साथ कई अन्य मुकदमे दर्ज कर जेल भेजा था। जमानत पर छूटने के बाद वह फरार हो गया। कोर्ट ने उसे कई बार सम्मन जारी किया। मंगलवार को पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि ललित देवरनिया के ही वसुधरन ढाल पर खड़ा है। सूचना मिलते ही तत्काल टीम वसुधरन ढाल पर पहुंची और आरोपी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक सामूहिक दुष्कर्म के आरोपी ललित पर 376डी ही नहीं बल्कि उस पर छेड़छाड़, रंगदारी, धमकी समेत अन्य तमाम धाराओं में पहले से मुकदमा पंजीकृत है। फिलहाल आरोपी ललित को पुलिस ने जेल भेज दिया है।।
बरेली से कपिल यादव
