बरेली। मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी जे ने समस्त धर्म गुरुओं से अपील करते हुए कहा कि बरेली के लोग बहुत ही शांतिप्रिय और संवेदनशील हैं। उन्होंने कहा कि अपने देश में सभी धर्मों के लोग आपसी मेलजोल और सद्भाव के साथ रहते आए है। उन्होंने कहा कि सामाजिक सौहार्द और भाईचारे को बनाए रखने में प्रशासन एवं पुलिस का पूरा सहयोग मिलता रहेगा। इस सहयोग को बनाए रखने की अपील की। बुधवार मंडलायुक्त पुलिस लाइन में आयोजित एक बैठक में धर्म गुरूओं को सम्बोधित कर रही थी। मंडलायुक्त ने कहा कि बरेली में अमन चैन सदैव बना रहे यही हमारी कामना है। उन्होंने कहा कि बरेली में शांतिपूर्ण तरीके से विभिन्न धार्मिक आयोजन सम्पन्न होने की परम्परा रही है। इस परंपरा को बनाए रखा जाना चाहिए। बैठक मे आईजी रमित शर्मा ने कहा कि आप सभी लोगों की वजह से बरेली मे शांति बनी हुई है यही बरेली की पहचान है। उन्होंने कहा कि नई उम्र के लड़के जल्दी उत्तेजित हो जाते है। जिन्हें हम सभी को मिलकर सही और गलत की सीख देनी चाहिए। उन्होंने कहा कि पुलिस प्रशासन इसमे अपना पूर्ण सहयोग दे रहा है और यह सहयोग हमेशा बना रहेगा। बैठक मे जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मे समस्त त्यौहार आपसी सौहार्द एवं शांति पूर्ण तरीके से मनाएं जाते है। उन्होंने समस्त धर्मगुरूओं से कहा कि नौजवान पीढ़ी को सकारात्मक संदेश दिया जाए कि वे किसी भी परिस्थिति मे कानून को अपने हाथों में न ले। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया में चलने वाली संदिग्ध सामग्री से बचें तथा दूसरों को भी इससे दूर रहने की सलाह दें। उन्होंने कहा कि हमारा यह पूर्ण विश्वास है कि बरेली में आने वाले दिनों में सभी त्यौहार बहुत ही शांति पूर्ण ढ़ंग से मनाए जाएंगे। बैठक मे एडीजी पुलिस राजकुमार, आईजी पुलिस रमित शर्मा, जिलाधिकारी शिवाकान्त द्विवेदी, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक रोहित सिंह सजवाण सहित अन्य सम्बंधित अधिकारी भी उपस्थित रहे।।
बरेली से कपिल यादव