सामाजिक एवं स्वास्थ्य मुद्दे के ऊपर अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन

मुजफ्फरपुर/बिहार- जिला परिषद सभागार, मुजफ्फरपुर में मोतीपुर और सरैया प्रखंड के सभी ग्राम पंचायत के मुखियागन का पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य  विभाग एवं सेंटर फॉर कैटेलाईजिंग चेन्ज (C3) के संयुक्त तत्वावधान से सामाजिक एवं स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दे के ऊपर एकदिवसीय अभिमुखीकरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन संयुक्त रूप से प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी, सरैया, श्री कृष्ण नंदन सिंह, सरैया के चिकित्सा पदाधिकारी कुंदन कुमार के साथ सभी मुखिया गण एवं C3 के कार्यक्रम पदाधिकारी श्री आकाश कुमार सिंह, जिला समन्वयक अभय कुमार आदि ने मिलकर किया।  प्रशिक्षण में स्वास्थ एवम् परिवार नियोजन के साथ साथ  संचारी, गैर संचारी रोग, स्वास्थ सेवा प्रणाली, लिंग आधारित भेदभाव, पंचायती राज संस्थान संरचना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन विषय पर चर्चा किया गया। साथ ही साथ में इन सभी विषय पर चल रहे सरकारी योजनाओं के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। ताकि मुखिया गण इन सभी योजनाओं का लाभ अपने पंचायत के सभी लोगों तक पहुंचाए तथा इसका लाभ दिलवाने में मदद कर सकें। 
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी सरैया के द्वारा कहा गया कि आप सभी मुखिया गण अपने ग्राम पंचायत विकास योजना के बनाते समय केवल अपने कार्यवाही पुस्तिका मे ही इन योजनाओं का जिक्र करके नही रूकिए इसे ध्यान देकर पोर्टल पर अपलोड कराइए तब जाकर यह कार्य फलीभूत हो पाएगा।
प्रशिक्षण में मुख्य रूप से स्वास्थ्य एवं परिवार नियोजन पर चर्चा करते हुए मुखिया गण को स्थाई एवं अस्थाई साधन के बारे में बताया गया, इसकी उपलब्धता पंचायत स्तर पर कैसे सुनिश्चित करेंगे तथा इसके इस्तेमाल के लिए समुदाय को कैसे प्रेरित करें, ग्रामसभा जैसे बैठकों में इन विषयों पर चर्चा कैसे करें इस पर भी जानकारी दी गई।प्रशिक्षण की शुरुआत संस्थान के कार्यक्रम पदाधिकारी आकाश कुमार के द्वारा उपस्थित सभी मुखियागण के परिचय के किया गया। इसके पश्चात प्रशिक्षक निलम वर्मा और मुकुंद कुमार के द्वारा अपने  प्रशिक्षण में आए सभी अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि मुखिया पंचायत का स्तंभ होते हैं कोई भी योजना को सही क्रियान्वयन के लिए मुखिया का सहयोग आवश्यक है।
प्रशिक्षण के दौरान ललन कुमार यादव, नरियार पंचायत, अजय चौधरी, पंचायत बहिलवारा रूपनाथ उत्तरी, श्याम कुमार, पंचायत पोखरैरा, उषा रानी देवी पंचायत बसंतपुर उत्तरी, शांती देवी,  पंचायत कोल्हूआ के मुखिया  ने कहा कि हम लोग अभी तक जो ट्रेनिंग हुआ है वह सिर्फ योजनाओं पर हुआ है पर पहली बार स्वास्थ्य और परिवार नियोजन पर विस्तृत जानकारी के लिए इस तरीके का परीक्षण का आयोजन किया गया बहुत ही अच्छा है।
सकिला ख़ातून पंचायत बखरा के मुखिया ने कहा कि परिवार नियोजन और स्वास्थ्य पर जो भी जानकारी दिया गया है उस जानकारी को अपने समुदाय में रखेंगे ग्राम सभा में इन मुद्दों को विस्तृत जानकारी देंगे।
आशा देवी, बहिलवारा रूप दक्षिणी पंचायत के मुखिया ने कहा कि समाज में लड़का लड़कियों के बीच में बहुत भेदभाव और परिवार नियोजन के साधन को अपनाने के लिए भी यही भेदभाव किया जाता है ज्यादातर महिलाएं ही बंध्याकरण चलाते हैं पुरुष अपना नसबंदी करवाने से बचते हैं इस पर कहीं जागरूकता भी नहीं है। हमें अपने समाज को इसके इन मुद्दों पर जागरूक करना होगा तभी हम  एक विकसित पंचायत बना सकते हैं।
कार्यक्रम के दौरान c3 के कार्यक्रम अधिकारी आकाश कुमार सिंह ने प्रतिभागियों को स्वास्थ्य और परिवार नियोजन जैसे मुद्दे पर भी कैसे पंचायत में बेहतर काम करें इसके लिए प्रेरित किए। कार्यक्रम का संचालन ज़िला समन्वयक अभय कुमार ने किया। इस कार्यक्रम मे जिला समन्वयक  अभय कुमार, प्रखंड समन्वयक  रानी कुमारी, विनय भुषण, संजु शाही,  रागिनी,  डौली कुमारी, पूनम कुमारी आदि ने भाग लिया।

– बिहार से नसीम रब्बानी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *