•बरसात मे चारो ओर पानी आने से लाखो की सफै को पहुचता है नुकसान
•पूर्व दरगाह प्रशासक आर मिनाक्षी सुन्दरम के रहते मस्जिद का काम हुआ था शूरू
•कुछ क्षेत्रवासियों व तहसीलदार साहीद हुसैन ने निभाई थी अहम भूमिका
पिरान कलियर- धार्मिक स्थल पिरान कलियर देश मे ही नही विदेशो मे भी एक अलग पहचान रखता है।लेकिन साबरी जामा मस्जिद का काम लगभग आठ वर्षो से अधर मे पडा है ।जिससे बरसात मे चारो ओर से मस्जिद मे पानी आने से मस्जिद की सफै भीगकर खराब हो जाती है ।जिससे लाखो का नुकसान भी होता है ।आठ वर्षो से अधूरे पडे मस्जिद के काम की न तो दरगाह प्रशासक ने कोई सुध ली और न ही किसी जन प्रतिनिधि ने अधूरी पडी मस्जिद के बारे मे कोई सुध ली
ज्ञात हो कि लगभग दस वर्ष पहले पूर्व दरगाह प्रशासक व जिलाधिकारी आर मिनाक्षी सून्दरम के नेत्रत्व मे साबरी जामा मस्जिद का काम शुरू हुआ था ।जिसमें क्षेत्र के कुछ जिम्मेदार लोगो के साथ साथ तहसीलदार साहीद हुसैन ने मस्जिद बनवाने मे अहम भूमिका निभाई थी तो कुछ लोगो ने मस्जिद का गुप्त विरोध भी किया था लेकिन जिलाधिकारी आर मिनाक्षी सुन्दरम के सामने किसी की नही चली ।साबरी जामा मस्जिद का काम अकिदतमंदो के चंदे से शुरू हुआ ।अकिदतमंदो ने साबरी जामा मस्जिद मे दिल खोलकर चंदा दिया तो कूछ समय बाद ही साबरी जामा मस्जिद को पूरा तैयार करने की जिम्मेदारी मुम्बई मे एक संस्था चलाने वाले मुम्बई के ही हाजी मन्नान ने ली लेकिन किसी कारण उन्होने भी साबरी जामा मस्जिद का काम अधूरा छोड दिया तब से आज तक साबरी जामा मस्जिद का काम अधूरा है ।मस्जिद मे विन्डो आदि न लगने से बरसात मे चारो ओर से पिछवाड आती है और मस्जिद मे पानी पानी हो जाता है जिससे मस्जिद की सफै खराब हो जाती है।
अब सबाल यह उठता है ।साबरी जामा मस्जिद उत्तराखंड वक्क बोर्ड मे आती है और पिरान कलियर दरगाह साबीर पाक वक्क बोर्ड के मूख्य कार्यपालक अधिकारी व जिलाधिकारी हरिद्वार के आधीन है। लेकिन आठ साल से साबरी जामा मस्जिद का काम अधूरा पडा है ।जिसकी सुध दरगाह प्रशासक ने ली और न ही किसी जनप्रतिनिधि ने आखिर साबरी जामा मस्जिद मे चंदे मे आया लाखो रूपये भी है लेकिन साबरी जामा मस्जिद का काम कराने को कोई तैयार नही । उत्तराखंड वक्क बोर्ड के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अब्दूल अलीम अंसारी का कहना है कि एक अकिदतमंद ने दरगाह कार्यालय मे साबरी जामा मस्जिद का काम करने हेतु एक पत्र दिया था उस पर विचार किया गया है और जेएम निकिता खंडेलवाल ने भी सहमती दी है जल्द ही साबरी जामा मस्जिद का अधूरा निर्माण कार्य पूरा कराया जाएगा।
– रूडकी से इरफान अहमद