बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। कस्बा मे लगी सप्ताहिक बाजार करने आई गांव अगरास की वृद्ध महिला को रूपये का लालच देकर एकांत मे ले जाकर उनके गले मे मौजूद सोने की चैन और अंगूठी छीन ली। महिला की सूचना पर पुलिस ने तलाशी की लेकिन आरोपी फरार हो गए।पुलिस ने आसपास के सीसीटीवी कैमरे देखकर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के गांव अगरास निवासी सत्तर वर्षीय बेवा रामवती गुरुवार को साप्ताहिक बाजार करने आई थी। दो लोग अचानक उनको बीच बाजार मिले एक कपड़े मे नोटो की गड्डी दिखाकर दो लाख रुपए देने का लालच देकर बाजार के बाहर एकांत मे ले गए। नोटो की गड्डी महिला के हाथ मे देकर खोलने को कहकर उनका ध्यान भटकाकर उनके गले मे मौजूद सोने की चैन और हाथ की अंगूठी लेकर फरार हो गए। रोती बिलखती महिला पुलिस चौकी पहुंची। आप बीती सुनकर पुलिस ने महिला को घटना स्थल पर ले जाकर आरोपियों को तलाश की लेकिन तब तक चोर फरार हो गए। पुलिस ने आसपास और जिस रास्ते महिला को ले गए थे। वहां पर लगे सीसीटीवी कैमरे देखकर तलाश शुरू कर दी है।।
बरेली से कपिल यादव