बरेली/फतेहगंज पश्चिमी- शुक्रवार को साप्ताहिक बंदी को लेकर प्रशासन सतर्क है। शुक्रवार को जैसे ही श्रम प्रवर्तन अधिकारी बाजार मे पहुंचे। जिसमें कस्बे मे केशव गारमेंट्स, अनमोल गारमेंट, हैप्पी गारमेंट्स, गुप्ता किराना, गुप्ता हार्डवेयर समेत कई लोगो की दुकाने खुली होने पर कड़ी चेतावनी देते हुए हर साप्ताहिक बंदी में दुकानें बंद रखने के निर्देश दिए। दुकाने खोले बैठे दुकानदारों में हड़कंप मच गया। दुकानो के शटर धड़ाधड़ गिरने लगे। श्रम प्रवर्तन अधिकारी ने चेतावनी दी है कि यदि अगले शुक्रवार को दुकाने खुली मिली तो चालन किए जाएंगे। फतेहगंज पश्चिमी कस्बे मे डीएम के अनुसार साप्ताहिक बंदी का दिन शुक्रवार निश्चित किया गया है। उसी के तहत कस्बे की अधिकतर दुकानें बंद रही जबकि कुछ दुकानदारों ने प्रतिष्ठान खोले रखे। साप्ताहिक बंदी का कड़ाई से पालन कराने पहुंचे श्रम प्रवर्तन अधिकारी आर एल स्वर्णकार और रामौतार शर्मा को देखकर दुकानदार धड़ाधड़ शटर गिराने लगे। उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी कि यदि अगले साप्ताहिक बंदी पर दुकानें खुली मिली तो चालान किए जाएंगे। वही श्रम प्रवर्तन अधिकारी के जाते ही कस्बे का मार्केट धीरे धीरे पूरा खुल गया।।
बरेली से कपिल यादव
