सादड़ी/पाली-राजस्थान- कृष्ण जन्मोत्सव के बाद सोमवार को सनातन धर्म ट्रष्ट मण्डल व रामचरित्र मानस परिवार की ओर से सोमवार को राधा जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। ओमप्रकाश माताद्दीन शर्मा के सानिध्य में महिला बास स्थित जगदीश चन्द्र बोहरा के निवास से राधाजी की प्रतिमा के साथ वरघोड़ा निकाला गया जो कस्बे के मुख्य बाजार से होते हुए वराह अवतार मंदिर पहुंचा।
सादड़ी कस्बे में सोमवार को राधा जन्मोत्सव मनाया गया। इस मौके पर वरघोड़ा भी निकाला गया जो मैंन बाजार से रवाना होकर वराह अवतार मन्दिर पहुंचा। जहां पर सनातन धर्मप्रेमी संजय बोहरा, कन्हैयालाल सोनी, प्रवीण सोनी,जोतराज सोनी, पुखराज त्रिवेदी, मनीष, दिलीप सोनी, नारायणलाल, दिनेश, रमेश सोनी व छोगाराम प्रजापत सहित कई भजन कलाकारों ने भजनों की प्रस्तुति देकर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान महिलाएं व युवतियां भी नृत्य करती नजर आई। मन्दिर पुजारी पप्पू भाई रावल ने भगवान वराह अवतार और कृष्ण राधा की आंगी का विशेष श्रृंगार किया। दोपहर साढ़े बारह बजे राधाजी के जन्मोत्सव पर विधिवत पूजा-अर्चना ओर आरती की गई। इसके बाद छप्पन भोग प्रसाद का वितरण किया गया। जन्मोत्सव के कार्यक्रम में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ देखने को मिली
पत्रकार दिनेश लूणिया