बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। शुक्रवार को दुर्घटना मे शिक्षामित्र के निधन पर जिले में शोक की लहर दौड़ गई। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के बैनर तले शिक्षामित्रों ने शनिवार को प्राथमिक विद्यालय चिटौली मे बैठक हुई। बैठक मे शनिवार को साथियों ने शिक्षामित्र के निधन पर शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी। वही प्रदेश मंत्री कौशल कुमार सिंह सहित अन्य साथियों ने शिक्षामित्र के पैतृक गांव पहुंचकर अंतिम संस्कार में शामिल हुए और परिवार को ढांढस बंधाया। इसके साथ ही घायल शिक्षामित्रों के घर जाकर हाल जाना। आपको बता दें कि आंवला-भमोरा मार्ग पर कुड्ढा पेट्रोल पंप के पास दुर्घटना मे शिक्षामित्र नवनीत शर्मा की मौत हो गई थी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षा मित्र संघ के जिला महामंत्री कपिल यादव के नेतृत्व मे प्राथमिक विद्यालय चिटौली में शोक सभा कर श्रद्धांजलि दी और 2 मिनट मौन रखकर आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। सड़क दुर्घटना में रामनगर मे शिक्षामित्र नवनीत शर्मा के निधन पर उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ गहरा शोक व्यक्त किया एवं प्रदेश सरकार से मांग करता है कि उनके परिवार के लिए 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाए। जिससे उनके परिवार को भरण पोषण में सहायता मिल सके। इस मौके पर उत्पल वरना, मीनाक्षी शर्मा, लोकेश कुमार शंखधार, मोहम्मद यूनुस अंसारी सहित स्कूल की शिक्षक व शिक्षिकाएं मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव