बरेली। महात्मा ज्योतिबा फुले रुहेलखंड विश्विविद्यालय की बीएएमएस, बीडीएस और एमएससी (कृषि) की मुख्य परीक्षाएं सात सितंबर से शुरू होने जा रही है। विश्वविद्यालय ने इन परीक्षाओं के लिए परीक्षा केंद्रों का भी निर्धारण कर दिया है। सभी परीक्षाओं को कोविड-19 गाइड लाइन के अनुसार ही कराया जाना है। छात्रों के बीच सोशल डिस्टेंसिंग बना रहे इसलिए इस बार कुछ केंद्रों भी संख्या बढ़ाई गई है। परीक्षा नियत्रंक के मुताबिक बरेली के एसआरएम राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज वांसमंडी, गंगाशील आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज और फतेहगंज पश्चिमी का धनवंतरि आयर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का बरेली कॉलेज बरेली में केंद्र बनाया गया है। ठीक इसी तरह से पीलीभीत के ललित हरि राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल का उपाधि महाविद्यालय पीलीभीत को केंद्र बनाया गया है। मुरादाबाद के श्री सत्या आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल का परीक्षा केंद्र हिंदु कॉलेज मुरादाबाद, विवेक कॉलेज ऑफ आयुर्वेदिक सांइसेंज एंड हॉस्पिटल बिजनौर का केंद्र वर्धमान कॉलेज बिजनौर बनाया गया है। वहीं अमरोहा के संजीवनी आयुर्वेदिक मेडकल कॉलेज गजरौला और भारतीय आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज ब्रजघाट का केंद्र रमाबाई अम्बेडकर राजकीय महाविद्यालय गजरौला को बनाया गया है। डब्ल्यूटीएम आयुर्वेदिक कॉलेज एंड हॉस्पिटल पलौला अमरोह को केंद्र जेएसएच कॉलेज अमरोहा और हकीम रईस उद्दीन मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल, मकदूनपुर संभल का परीक्षा केंद्र हरपाल सिंह मैमोरियल डिग्री कॉलेज शाहपुर चमरान संभल को बनाया गया है।।
बरेली से कपिल यादव