*रेवाड़ी, नूहं, पलवल, महेन्द्रगढ़ जिला पुलिस ने की कार्रवाई
*लॉकडाउन का उल्लंघन करने में 199 एफआईआर दर्ज कर 300 लोगों को गिरफ्तार किया
*1435 वाहनों को इंपाऊंड किया गया, चारों जिलों में 180 नाके लगाए
चण्डीगढ/हरियाणा – हरियाणा पुलिस द्वारा साउथ रेंज रेवाड़ी में पड़ने वाले चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराते हुए बड़ी कार्रवाई की है। रेवाड़ी, पलवल, नूंह व महेन्द्रगढ़ जिलों की पुलिस ने कुल 1435 वाहनों को इपाऊंड किया है और एक करोड़ 10 लाख 61 हजार 800 रुपए के चालान भी किए है। इतना ही नहीं चारों जिलों की पुलिस ने आबकारी एक्ट के तहत 78 मामले दर्ज करते हुए 65 लोगों को गिरफ्तार कर 21 हजार 624 शराब की बोतलें भी बरामद की है। वहीं लॉकडाउन का उल्लंघन करने के मामले में 199 एफआईआर दर्ज की गई है, जिसमें धारा 188 के तहत 300 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। वहीं इन सबके बीच लॉकडाउन के दौरान नूहं पुलिस ने 2.4 किलो ग्राम हेरोइन के साथ तीन विदेशी नागरिकों को भी गिरफ्तार किया है। हेरोइन की कीमत करोड़ों रुपए में है। जिला पलवल व नूहं में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ने पर दोनों जिलों में पुलिस द्वारा ओर अधिक सख्ताई से लॉकडाउन की पालना कराई जा रही है।
साउथ रेंज रेवाड़ी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने बताया कि लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही रेवाड़ी रेंज के चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की पालना कराने के लिए बेहतरीन तरीके से काम किया है। उन्होंने कहा कि हमारे पुलिस के जवान बगैर डरे और थके हुए 24-24 घंटे ड्यूटी कर रहे है। उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी बीमारी से लड़ने के लिए पूरा देश एकजुट है। इस बीमारी की रोकथाम में लॉकडाउन बहुत अहम कदम है और लॉकडाउन की पालना करना पुलिस का काम है। चारों जिलों की पुलिस ने लॉकडाउन की सख्ताई से पालना कराई है। उन्होंने कहा कि जब लॉकडाउन है, जनता को भी पुलिस का सहयोग करना चाहिए। बहुत जरूरी हो तभी घर से एक व्यक्ति बाहर निकलकर सामान लाने के लिए जा सकता है। अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक डा. आरसी मिश्रा ने कहा कि लॉकडाउन के दौरान रेवाड़ी, पलवल, नूंह व महेन्द्रगढ़ पुलिस ने बड़े स्तर पर कार्रवाई करते हुए चालान किए है और लॉकडाउन का उल्लंघन करने वाले लोगों को गिरफ्तार किया है।