साई सिक्योरिटी कंपनी के प्रबंधक सहित साथ सुरक्षा गार्डों पर मुकदमा दर्ज

बरेली। शहर के थाना इज्जतनगर क्षेत्र मे कॉलोनी डवलपिंग फर्म के सुरक्षा गार्डों ने छत की शटरिंग में इस्तेमाल होने वाली लोहे की करीब एक हजार प्लेट चोरी कर ली। डिप्टी मैनेजर ने जब स्टॉक की जानकारी की तब मामले का खुलासा हुआ। सिक्योरिटी कंपनी से शिकायत करने के बाद सुरक्षा गार्डों ने चोरी की बात को स्वीकार कर लिया। मामले में फर्म के डिप्टी मैनेजर ने सात सुरक्षागार्डों समेत सिक्योरिटी कंपनी के प्रबंधक खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। आपको बता दें कि थाना इज्जतनगर क्षेत्र के मुढ़िया अहमद नगर स्थित आनंद रूरल बिल्डलाइन कंपनी के डिप्टी मैनेजर मनोज कुमार ने बताया कि रिठौरा रोड स्थित नवदिया में फर्म की ओर से कॉलोनी डवलपिंग का कार्य चल रहा है। फेज वन में कंस्ट्रक्शन के कार्य में इस्तेमाल होने वाले सामान का स्टॉक फेज- 2 में बने गोदाम में रखा रहता है। एक नवंबर को उन्होंने सुरक्षा के लिए साई सिक्योरिटी कंपनी के सिक्योरिटी गार्ड हायर किए थे। 13 जनवरी को जब वह गोदाम पर स्टॉक चेक करने के लिए पहुंचे तो मकान की छत की शटरिंग में इस्तेमाल होने वाली लोहे की 929 प्लेट गायब थी। जानकारी करने पर पता चला कि चार दिनों से ड्यूटी कर रहे सिक्योरीटी गार्ड अजय सिंह, राजीव कुमार, वेदप्रकाश, देवेंद्र, कुलदीप, गनमैन नरेशपाल व सत्यपाल ने चोरी को अंजाम दिया था। फर्म के डिप्टी मैनेजर ने बताया कि चोरी हुई लोहे की प्लेट करीब आठ से दस लाख रुपये की थी। पुलिस ने सुरक्षा गार्ड, गनमैन व साई सिक्योरिटी कंपनी के प्रबंधक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *