साइबर ठगों ने मैसेज भेजकर युवक को फंसाया, मुनाफे का लालच लेकर 91 लाख रुपये ठगे

बरेली। जनपद मे साइबर ठगों ने टेलीग्राम पर डीडीपुरम निवासी युवक को निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का झांसा दिया और 91 लाख 60 हजार रुपये की ठगी कर ली। पीड़ित ने साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है। डीडीपुरम निवासी विनीत अरोड़ा ने बताया कि अप्रैल मे उनके पास टेलीग्राम के माध्यम से डारविन एक्स ग्लोबल सीसी नाम से मैसेज भेजा गया। मैसेज मे निवेश करने पर मोटा मुनाफा दिलवाने का झांसा दिया गया था। उसके द्वारा बताये गए स्कीम मे विनीत ने अपने परिवार सदस्यों के खाते से कुल 9160000 रुपये निवेश कर दिए। जब इनके एप पर दिख रहे मुनाफे को निकालने का प्रयास किया तो 80 लाख रुपये और ट्रांसफर करने को कहा गया। धोखाधड़ी का एहसास होने पर साइबर क्राइम थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। साइबर क्राइम पुलिस मामले की छानबीन कर रही है। बैंक मैनेजर विनीत कुमार अरोड़ा ठगों के जाल में इस कदर फंस गए कि वह अपनी भतीजो अनन्या मांगा, माता राजरानी, पत्नी रेनू के बैंक खाते से रुपये लगातार ट्रांसफर करते रहे। ठग उन्हें लगातार झांसा देते रहे। इस बीच एप में उन्हें नौ करोड़ रुपये का मुनाफा दिखने लगा। इस पर वह अपने रिश्तेदारों से भी उधारी लेकर रकम लगाते रहे। उन्होंने जब मुनाफे की रकम को निकालना चाहा तो उनसे 80 लाख रुपये टैक्स के रूप मे और जमा करने को कहा गया। इस पर उन्हे ठगी का अहसास हुआ। फोन करने पर वह नंबर भी बंद आने लगा। इसके बाद साइबर क्राइम थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *