बरेली/फतेहगंज पश्चिमी, शीशगढ़। लॉकडाउन में साइबर ठगी की घटनाएं रुक नहीं रही हैं। ठगी का ऐसा ही मामला शीशगढ़ थाना क्षेत्र मैं रहने वाले भट्टा स्वामी के खाते से साइबर ठग ने पचास हजार रुपए साफ कर दिए। व्यापारी के पास बैंक से मैसेज आया तो देखकर होश उड़ गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार शीशगढ़ निवासी अयाजुर रहमान पुत्र रियाजुर रहमान ईंट भट्ठा स्वामी है। शीशगढ़ की स्टेट बैंक में उनका खाता है। गुरुबार को एक साइवर ठग ने धीरज का नाम लेकर उनके दोस्त समीउर रहमान के पास फोन किया कि वह उसके खाते में नेट बैंकिंग के जरिये बीस हजार रुपये डालना चाहता है। धीरज उनके दोस्त समीउर रहमान का करीबी व्यक्ति है। समीउर रहमान फोन पर आबाज नही पहचान सके। उन्होंने अपने दोस्त अयाजुर रहमान से बात कराकर खाता नम्बर दे दिया। इसी बीच अयाजुर रहमान के पास एक कोड आया। साइवर ठग ने तुरंत उस कोड का नंबर मांग लिया। साइबर ठग ने कोड नंबर डालते ही खाते से दो बार मे 50 हजार की नगदी साफ हो गयी। जब बैंक से भट्टा स्वामी के फोन पर मैसेज पहुंचा तो देखकर उनके होश उड़ गए और उन्हें ठगी का एहसास हुआ। भट्टा स्वामी ने थाना शीशगढ़ में तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।।
– बरेली से कपिल यादव