बरेली/फतेहगंज पश्चिमी – साइबर क्राइम अपराधी (ठग) अब इमोशनल ब्लैकमेल कर झांसे में लेकर लोगो के खातों से धनराशि उड़ा रहे है। कस्बे के सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल को एक साइबर अपराधी ठग ने ब्लैकमेल झांसे में लेकर करके उनके खाते से 10 हजार रुपये उड़ा लिए।
जानकारी के अनुसार कस्बे के सर्राफा व्यापार मंडल अध्यक्ष सुधीर पोरवाल निवासी मोहल्ला माली ने बताया उनकी धर्मपत्नी श्रीमती राखी गुप्ता के मोबाइल पर एक साइबर क्राइम ठग ने फोन किया कि आपके खाते में ट्रांजेक्शन करते समय में धोखे से दस हजार रुपये पहुंच गए हैं। और कहा मैडम जी जल्दी रुपये वापस कर दो मेरे परिवार का एक सदस्य अस्पताल है। मैं उसी के लिए रुपये अपने खाते में पड़वा रहा था। चौकाने की बात यह है।कि उनके मोबाइल पर मैसेज भी आया। मेरी पत्नी राखी गुप्ता ने बगैर कुछ सोचे समझे बगैर दया का भाव दिखाते हुए खाता बगैर चेक किए अपनी बेटी से उसको 10 हजार रुपये उसके मोबाइल नंबर पर भिजवा दिए। रुपये भेजने के बाद जब उनकी बेटी ने खाता चेक किया तो उनके खाते से 10 हजार कट तो गए। लेकिन साइबर क्राइम ठग द्वारा बताए गए रुपए खाते में नहीं आए। तब उनको लगा उनके साथ साइबर अपराध ठगी करने वालों ने उनके साथ ठगी की है। जब मेरी पत्नी और बेटी ने मुझे यह बात बताई तो मैं दंग रह गया। मैं तुरंत बैंक पहुंचा और बैंक मैनेजर को सारी बात बताई उसके बाद बैंक मैनेजर ने तुरंत उनकी पत्नी के अकाउंट एटीएम चेक सब बंद करा दिए, उसके बाद मैंने साइबर क्राइम थाने में जाकर आरोपी के खिलाफ तहरीर दी है। कस्बे में सर्राफा व्यापारी सुधीर पोरवाल के साथ हुई साइबर ठगी की खबर सुन कस्बे के व्यापारी उनके प्रतिष्ठान पर पहुंच गए और आक्रोश जाहिर करते हुए आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग करने लगे।
– बरेली से मुदित प्रताप सिंह