सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ मनाया गया विधालय वार्षिकोत्सव, नही पहुचे सांसद व विधायक

बिहार: सिवान जिला अंतर्गत जीरादेई प्रखंड के जीरादेई महेन्द्र उच्च विधालय सह राजकिय इण्टर कॉलेज मे, विधालय के संस्थापक स्व हीरा बाबु की 132 वी जयंती बडे ही धुम धाम से मनाया गया।
मुख्य अतिथी के रुप मे आये वैज्ञानिक प्रो डॉ विजय ए सिंह और सारण स्नातक क्षेत्र के एम एल सी प्रो डॉ विरेन्द्र नारायण यादव ने सर्वप्रथम हिरा बाबु के मुर्ती पर माल्यार्पण किया ।उसके बाद कार्यक्रम का शुभारंभ हिन्दु रिती रिवाज के अनुसार संयुक्त रुप से दिप प्रज्वलित कर के किया गया । वही विधालय के छात्राओ ने देवी गित और स्वागत गित गाकर मुख्य अतिथीयो का अभिनंदन किया । वही विधालय के बच्चो क संबोधीत करते हुए एम एल सी प्रो विरेन्द्र नारायण यादव ने कहा कि आपलोग समय से विधालय पहुचकर अपनी शिक्षा ग्रहण करे । वही शिक्षको को नसिहत देते हुए कहा कि आपलोगो को कही से भी कोई परेशानी दिक्कत हो तो हमसे सिधा संपर्क करे मुझ से जितना हो सकता है मै इस विधालय के लिए हर संभव मदद करने के लिए तैयार हु।
वही वैज्ञानिक प्रो डॉ विजय सिंह ने कहा कि इस विधालय के शिक्षक हमेशा ऊचे ऊचे पदो पर अपना कब्जा जमाये हुए है इसलिए विधालय के बच्चे भी अपने विधालय का नाम रौशन अवश्य ही करेंगें । वही विधालय के संगीत शिक्षिका प्रेमशिला कुमारी के नेतृत्व मे बच्चीयो के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया । विधालय मे स्थापित हिरा ट्रस्ट के सौजन्य से प्रतिवर्ष मैट्रीक,ईन्टर मे मेधावी छात्र छात्राओ को नगद पुरस्कार का वितरण प्रो डॉ वीरेन्द्र नारायण यादव और वैज्ञानिक प्रो डॉ विजय ए सिंह के द्वारा किया गया। स्थानिय सांसद ओम प्रकाश यादव और विधायक रमेश सिंह कुशवाहा इस कार्यक्रम से दुर दिखे ।
इस मौके पर विधालय प्राचार्य रामवेलाश प्रसाद, पुर्व शिक्षक तिलकधारी यादव,सुनिल कुमार द्विवेदी,अर्चना आर्यणी,डॉ सुधीर कुमार,पुर्व शिक्षक तहसीलदार सिंह,माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष वगिन्द्र नाथ पाठक,भाजपा नेता विनोद तिवारी,महात्मा भाई,चंद्रमा सिंह,गुड्डु प्रसाद,मनोरंजन सिंह समेत तमाम लोग मौजुद थे ।

रिपोर्ट: आदित्य कुमार सिंह, सिवान।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *