बरेली। भारतीय जनता पार्टी के पूर्व केंद्रीय मंत्री व सांसद बरेली संतोष गंगवार ने प्रधानमंत्री व मुख्यमंत्री को पत्र लिखकर शिक्षामित्रों की समस्या को दूर करने की मांग की है। यह पत्र उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के छह सूत्रीय मांगों को लेकर उन्हें सौंपे गए ज्ञापन को लेकर लिखे है। जिलाध्यक्ष कपिल यादव ने बताया कि रविवार को शिक्षामित्रों ने अपनी छह मांगों को रखा है। जिसमे नियामवली संशोधित कर उन्हें समायोजित करने, सम्मानजनक वेतनमान, नई शिक्षा नीति में शामिल कर भविष्य सुरक्षित करने, मृतक शिक्षामित्रों के परिजनों को सहायता व समाहित करने, टेट पास शिक्षामित्रों की सहायक अध्यापक पद पर नियुक्ति और मूल विद्यालय में पुन: वापसी व महिला शिक्षामित्र की ससुराल मे नियुक्ति की मांग की थी। जिस पर सांसद संतोष गंगवार ने शिक्षामित्रों की समस्याओं से अवगत कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक पत्र भेजा गया है। पत्र के माध्यम से उनकी समस्याओं का अवलोकन कर सरकार से सहानुभूति विचारकर निर्णय लेने की मांग की गई है। महामंत्री कुमुद केशव पांडे व सक्रिय शिक्षामित्र चरन सिंह ने सांसद का आभार व्यक्त किया।।
बरेली से कपिल यादव