सहारनपुर- लोकसभा सांसद हाजी फजलुर्रहमान ने सहारनपुर कलेक्ट्रेट सभागार में डिस्ट्रिक्ट इलेक्ट्रिसिटी कमेटी की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुए जनपद की विद्युत समस्याओं से अधिकारियों को अवगत कराया।
मीटिंग में रमज़ानपुरा, रसूलपुर, दानिश कॉलोनी, एकता कॉलोनी, हबीबगढ़, हाकम शाह कॉलोनी, खाताखेड़ी, 62 फिटा रोड के पीछे की कॉलोनियों की लाइट को शहरी क्षेत्र से जोड़ने नीचे लटक रहे तारों को सही करने, जनपद में विद्युत आपूर्ति तथा ओवरलोडिंग की समस्या को दूर करने तथा विद्युत से सम्बन्धित कईं समस्याओं के समाधान हेतु बिजली विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान मीटिंग के सह अध्यक्ष कैराना सांसद प्रदीप चौधरी, बेहट विधायक उमर अली खान, सहारनपुर नगर विधायक राजीव गुम्बर, गंगोह विधायक चौधरी किरत सिंह, नकुड़ विधायक प्रतिनिधि विकेश चौधरी, ज़िलाधिकारी अखिलेश सिंह, मुख्य विकास अधिकारी, अरशी हसन, आकिल फारुक एडवोकेट, सतपाल सिंह, सय्यद हस्सान आदि उपस्थित रहे।
– सहारनपुर से सुनील चौधरी