बरेली। सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयंती के उपलक्ष्य में खेलो इंडिया-फिट इंडिया और फिट युवा-विकसित भारत अभियान के तहत बरेली लोकसभा क्षेत्र में युवाओं में खेल भावना, अनुशासन और टीम स्पिरिट को बढ़ावा देने के लिए 31 अक्टूबर से 6 नवंबर तक सांसद खेल महोत्सव का आयोजन होगा। इसमें बरेली क्रिकेट टूर्नामेंट का भी आयोजन होगा, जिसमें 16 टीमें भाग लेगी। गुलाबनगर क्षेत्र स्थित अपने कार्यालय पर बुधवार शाम पत्रकार वार्ता करते हुए सांसद छत्रपाल सिंह गंगवार ने बताया कि टूर्नामेंट निशांत पटेल स्पोट्र्ट्स स्टेडियम डोहरा रोड पर होगा। विजेता टीम को 51 हजार और उप विजेता टीम को 21 हजार रुपये की धनराशि प्रदान की जाएगी। मैन ऑफ द मैच और मैन ऑफ द सीरीज एवं खिलाड़ियों को विशेष पुरस्कार व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया जाएगा। सांसद खेल महोत्सव का आयोजन अनुष्का ट्रस्ट की ओर से किया जा रहा है। सांसद ने बताया कि टीम के खिलाड़ियों को ड्रेस उपलब्ध कराई जाएगी। टीमों का चयन कर लिया गया है। डॉ. आदेश गंगवार की देखरेख में टूर्नामेंट होगा। महोत्सव में आठ खेल होंगे। पांच पारस्परिक और तीन स्थानीय खेल आयोजित किए जाएंगे। इस दौरान पूरन सिंह लोधी, राकेश पटेल आदि मौजूद रहे।।
बरेली से कपिल यादव
