सांसद के गोद लिए गांव रहपुरा जागीर मे बुखार का कहर, प्रधान पति समेत दर्जनों पीड़ित

बरेली/फतेहगंज पश्चिमी। थाना क्षेत्र के गांव रहपुरा जागीर मे डेंगू, मलेरिया, वायरल बुखार का प्रकोप बढ़ता ही जा रहा है। गांव मे दर्जनों लोग बुखार से पीड़ित है। ग्रामीण झोलाछाप डॉक्टरों से इलाज करा रहे है। गांव के बुखार के कई मरीज अस्पताल मे भी भर्ती है। ग्रामीणों ने बताया कि वर्तमान ग्राम प्रधान पति गंगाचरण एवं गांव के जगन्नाथ, लीलाधर, ज्ञाना देवी, आराधना, प्रेमवती और पूर्व प्रधान गंगा सहाय की पत्नी उषा वर्मा समेत लगभग 25-30 लोग बुखार की चपेट मे आ गए है। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से न तो अभी तक गांव मे हेल्थ कैंप लगाया गया है और न ही फागिंग कराई गई है। रहपुरा जागीर के वर्तमान ग्राम प्रधान श्रीमती गयाश्री के पति गंगाचरण भी बुखार से पीड़ित चल रहे है। ग्रामीणों ने बताया कि गांव में हर तरफ गंदगी फैली हुई है। नालियां चोक है, पानी निकासी नहीं होने से नालियों मे फंसा कूड़ा-करकट सड़ रहा है। गंदे पानी-कीचड़ में मच्छर पनप रहे है। जिससे संक्रामक रोग फैलने की आशंका है। उन्होंने डेंगू बुखार एवं वायरल फीवर से बचाव के लिए एसडीएम और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से गांव स्वास्थ्य जांच शिविर लगवाने और जहां-तहां पड़े गंदगी के ढेर हटवाकर साफ-सफाई करवाने और फागिंग कराने की मांग की है।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *