सहारनपुर में भाजपा के जिला पंचायत अध्यक्ष पद के उम्मीदवार मांगेराम चौधरी ने भरा अपना नामांकन

सहारनपुर- भाजपा प्रत्याशी ने कहा “हमारी बड़ी तादाद से सुनिश्चित जीत होगी, बसपा का पता नहीं कौन प्रत्याशी है कोई जौनी बताता है तो कोई शिमला देवी अब यह भी पता नहीं कि उनमें से कौन प्रत्याशी है।”

भाजपा देवबंद विधायक कुं० बृजेश सिंह ने कहा “मांगेराम चौधरी को भाजपा ने अपना प्रत्याशी घोषित किया है उन्हीं के नामांकन के लिए समस्त जनप्रतिनिधि आये हैं। हमने दो सेट दाखिल किए हैं। जांच के उपरांत सही पाया गया है। 3 तारीख को जब मतदान होगा तो निश्चित रूप से हम स्पष्ट बहुमत से अपना जिला पंचायत अध्यक्ष निर्वाचित कराने की स्थिति में है। स्पष्ट बहुमत की संख्या बल हमारे पास है।”इस दौरान आयुष मन्त्री धर्म सिंह सैनी पिछडा वर्ग आयोग के अध्यक्ष जसवंत सिंह सैनी,पूर्व सांसद राघवलखनपाल शर्मा, चौधरी कीरतसिंह विधायक, देवेंद्र निम विधायक, संजीव वालिया मेयर ,भाजपा जिला अध्यक्ष महेंद्र सिंह सैनी, हेम सिंह राणा , अभय सिंह राणा, पूर्व विधायक मनोज चौधरी ,पूर्व विधायक राजीव गुंबर, जिला पंचायत सदस्य मुकेश चौधरी, हंसराज गौतम, विजेंद्र कश्यप, दूबे सिंह कंबोज, अरविंद सिंह ,ब्लाक प्रमुख विजेंद्र सिंह चौधरी ,धर्मेंद्र सिंह दहिया, जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजपाल सिंह, जिला प्रभारी एवं जिला सहकारी बैंक मुजफ्फरनगर के चेयरमैन सतपाल सिंह पाल ,पूर्व प्रमुख एवं भाजपा किसान मोर्चा के क्षेत्रीय महामंत्री अनिल पुंडीर,भगत सिंह वर्मा, पूर्व जिला पंचायत सदस्य कवँरपाल सैनी, गन्ना समिति के चैयरमैन मनोज पुन्डीर, पपिन चौधरी, सुनील कुमार, इन्द्रसिंह मलिक सहित हजारों सर्मथकों की उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से मन्थन चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *