सहारनपुर नये वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने चार्ज सम्भालने के बाद किया पत्रकारों से सँवाद

सहारनपुर- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उपेन्द्र अग्रवाल ने आज मीडिया के लोगों के साथ शिष्टाचार बैठक की। इस बैठक में जनपद में कार्यरत तमाम समाचार पत्रों के एवं TV चैनलों के रिपोर्टर्स के साथ औपचारिक वार्ता के साथ परिचय किया गया। अपनी पहली शिष्टाचार भेंट वार्ता में महोदय द्वारा मीडिया के लोगों को बताया कि मैं आप लोगों के लिए 24 घंटे उपलब्ध रहता हूं मेरे अलावा मेरे जनपद के समस्त कर्मी 24 घंटे जनता के लिए उपलब्ध रहेंगे और हमारा प्रयास रहेगा कि हम जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतरे जनता को अधिक से अधिक सुनना मेरी प्राथमिकता रहती है इसी अनुश्रवण के माध्यम से मुझे मेरे कर्मचारियों के संबंध में फीडबैक मिल जाता है जहां तक जनपद में अवैध खनन की बात है तो इस प्रक्रिया को समझने में कुछ वक्त लग सकता है परंतु यदि खामियां हैं तो निश्चित रुप से इस पर अंकुश लगाया जाएगा और जो व्यक्ति अवैध खनन पकड़ा जाएगा उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्यवाही की जाएगी जनपद में मुकदमों की विवेचना में शीघ्र निस्तारण उनकी गुणवत्ता अधिकाधिक सजाया भी मेरी प्राथमिकता रहेगी किसी केस विशेष के लिए प्रयास किया जाएगा की एक्सपर्ट सब इंस्पेक्टर इंस्पेक्टर की टीम को अलग से ट्रेनिंग दी जाए जिससे कि ऐसे मामलों को अच्छी तरीके से डील कर सके विगत कुछ समय में ATM फ्रॉड और साइबर क्राइम से संबंधित अपराधों में वृद्धि हुई है परंतु इस नए फील्ड के अपराधों को हैंडल करने के लिए पुलिस की कार्य क्षमता बड़ी है लेकिन एक साथ पूरे पुलिस विभाग को तैयार करने में थोड़ा वक्त लगेगा जहां तक यूपी 100 सेवा की बात है तो डाटा की RSS की जाएगी और उसके अनुसार ही उनसे कार्य की अपेक्षा की जाएगी मैसेज जान लें कि यूपी हंड्रेड शिकायत पर प्रथम रेस्पोंडेंट है यूपी हंड्रेड के वाहनों के रिस्पांस टाइम को कम किया जाएगा जनपद के ट्रैफिक की समस्या को लेकर महोदय द्वारा कहा तुम सो जाओ गया कि पूरे शहर की स्टडी करने के बाद एक प्लान तैयार किया जाएगा जिससे कि आम आदमी को ट्रैफिक कंपनी की समस्या का सामना ना करना पड़े महोदय ने कहा कि जनपद में कानून का राज स्थापित हो जनपद पुलिस समस्त थाना सही और निष्पक्ष कार्यवाही करें ऐसी मैं अपेक्षा करता हूं और यह सुनिश्चित किया जाएगा किसी भी पीड़ित के साथ अन्याय ना हो ना किसी के साथ गलत व्यवहार हो ना थाना स्तर से कोई गलत कार्यवाही न हो बैठक के अंत में महोदय द्वारा सभी का धन्यवाद किया गया।
– सुनील चौधरी, सहारनपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *