सहायक निदेशक सूचना अवधेश कुमार हुए सेवानिवृत्त: विदाई समारोह में तमाम पत्रकार साथी भी रहे मौजूद

सहारनपुर। मण्डलीय सूचना कार्यालय में कार्यरत सहायक निदेशक अवधेश कुमार अपनी अधिवर्षता आयु पूरी कर सेवानिवृत्त हो गये है अवधेश कुमार का कार्यकाल बहुत अच्छा रहा है। सहायक निदेशक सूचना अवधेश कुमार का कार्य अत्यंत ही सरहानीय रहा है। उन्होने विभाग में किसी भी कार्य को करने में कोई हीला हवाली नही की। तथा सरकारी कर्मचारी का सेवानिवृत्त होना अपने आप में एक उपलब्धि बताया। उन्होने जिस तत्परता व लगन से अपने कार्यों का निर्वहन किया है उसकी जितनी प्रशंसा की जाये उतनी कम है अवधेश कुमार एक व्यवहार कुशल अधिकारी रहे है। अवधेश कुमार भारत सरकार के कृषि मंत्रालय में 1990 में सेवा में आये थे। उसके पश्चात 1997 में लोक सेवा आयोग के माध्यम से जिला सूचना अधिकारी के पद पर चयन हुआ। 2006 में जिला सूचना अधिकारी अलीगढ रहे। 2007 में बहुजन समाजवादी पार्टी की सरकार में मुख्यंमत्री जी के ओएसडी के पद पर 2012 तक कार्य किया। 2015 में सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नित होने पर देवीपाटन मण्डल के गोण्डा जनपद में कार्यभार संभाला। 2016 में सहारनपुर मे अपनी सेवाएं देने के पश्चात 31 दिसम्बर 2021 को सेवानिवृत्त हुए अवधेश कुमार ने कहा कि उन्होने अपने कार्यकाल में अपने दायित्वों का निर्वहन करते समय हमेशा इस बात का ख्याल रखा है कि उनकी वजह से किसी भी व्यक्ति के मान सम्मान को ठेस न पंहुचे। उन्होने कहा कि वे सेवानिवृत्त होने के पश्चात भी व्यक्तिगत रूप से हमेशा सभी के सहयोग के लिए तत्पर है। इस अवसर पर उूर्द अनुवादक सह कनिष्ठ लिपिक नगमा शकील, सिनेमा ऑपरेटर कम प्रचार सहायक बृजेश भट्ट, कम्प्यूटर ऑपरेटर गौरव शर्मा सहित सूचना विभाग से सेवानिवृत्त कर्मचारी सहित मुजफ्फरनगर शामली के सूचना विभाग के कर्मचारी एवं भारी संख्या में पत्रकार उपस्थित रहे।

– सहारनपुर से सुनील चौधरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *