बरेली। जनपद के थाना बारादरी क्षेत्र मे एक युवक ने ससुराल मे पत्नी से विवाद के बाद जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे निजी अस्पताल में भर्ती कराया। जहां से उसे जिला अस्पताल में रेफर किया गया। जहां पर उसे डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इज्जतनगर थाना क्षेत्र के गांव मलपुर निवासी प्रेमपाल (35) कुछ समय से गौसाई गौटिया मोहल्ले मे किराए पर रह रहा था। सोमवार सुबह वह अपनी ससुराल देवरनियां के बकैनियां गांव में नशे की हालात में पहुंचा। वहां पत्नी मंजू को अपने साथ ले जाने की जिद करने लगा और दोनों में विवाद बढ़ गया। उसने गुस्से मे जहरीला पदार्थ खा लिया। ससुराल वाले उसे आनन-फानन में निजी अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां पर उसकी हालत गंभीर देखते हुए जिला अस्पताल में रेफर कर दिया गया।।
बरेली से कपिल यादव