बरेली/फतेहगंज पश्चिमी:-लोधीनगर चौराहे से थोड़ा आगे गैस एंजेसी पर तेज रफ्तार मैजिक ने बुजुर्ग को टक्कर मार दी।गंभीर हालत में घायल को निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया है,जबकि लोगों ने आरोपी ड्राइवर नंदकिशोर पुत्र परमेश्वरी निवासी श्यारी थाना मिल्क को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।जानकारी के अनुसार बरेली से मिलक सवारियां लेकर जा रही तेज रफ्तार महिंद्रा मैजिक ने जय माता दी गैस एजेंसी के पास पैदल कस्बे को आ रहे हैं बुजुर्ग को टक्कर मार दी।टक्कर लगते ही बुजुर्ग रोड पर गिरकर बेहोश हो गया और उसका पैर बुरी तरह फट गया।सूचना पर पहुंची पुलिस ने एंबुलेंस की मदद से बुजुर्ग को अस्पताल में भर्ती कराया है और ड्राइवर ने भागने का प्रयास किया,तो लोगों ने उसे पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया।पुलिस ने गाड़ी और ड्राइवर को अपने कब्जे में ले लिया है उधर बुजुर्ग के पास से कुछ नहीं मिला है जिससे उसकी पहचान हो सके।बुजुर्ग काली पैंट,पैंट में बेल्ट की जगह रस्सी बंधी हुई है और साथ ही सफेद चेक की शर्ट पहने हुए हैं और बुजुर्ग मुंह से केवल अजीत सिंह एमपी बता रहा है शायद वह किसी भट्टे पर काम करता है।
– बरेली से सौरभ पाठक की रिपोर्ट