बरेली। जनपद के थाना शीशगढ़ क्षेत्र मे सवारियां बैठाने को लेकर चालकों में विवाद हो गया। टेंपो चालक ने रॉड मार कर बस चालक का सिर फोड़ दिया। पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बस टेंपो कब्जे मे लेकर सीज कर दिए। थाना शीशगढ़ कस्बा मे बस अड्डा पर रविवार की सुबह 11 बजे सवारी बैठाने को लेकर प्राइवेट बस चालक साबिर निवासी कस्बा शीशगढ़ का टेंपो चालक दीपक निवासी बसई से विवाद हो गया। विवाद बढ़ने पर दोनों में मारपीट होने लगी। आरोप है टेंपो चालक दीपक ने लोहे की रॉड साबिर के सिर में मारकर उनको गंभीर रूप से घायल कर दिया। सूचना पर पुलिस पहुंच गई। पुलिस ने डंडा लेकर खड़े बस चालक के भाई शब्बू एवं टेंपो चालक को शांति भंग करने के आरोप मे गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने बस व टेंपो को सीज कर दिया। बस चालक ने बताया बस अड्डा पर टेंपो चालक बस के आगे टेंपो लगाकर सवारियां बैठा रहा था। विरोध करने पर सिर फोड़ दिया। एसओ रविंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस ने बस चालक को अस्पताल भेज कर दो लोगों को शांति भंग करने पर गिरफ्तार किया है।।
बरेली से कपिल यादव