बिहार: समस्तीपुर जिले के सवर्ण मोर्चा के द्वारा कल पटना में हुए आशुतोष कुमार पर लाठीचार्ज एवं हिंदू पुत्र संगठन के संयोजक राजीव ब्रह्मर्षि के गिरफ्तारी के विरोध में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया गया। वहीँ सवर्ण मोर्चा के सैकड़ों कार्यकर्ता में से राहुल सिंह राणा की अध्यक्षता में ओवर ब्रिज के निकट मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का पुतला दहन किया। इस मौके पर प्रेमजीत झा ने कहा कि सावर्ण की आवाज को नीतीश कुमार दबाने की कोशिश कर रहे हैं। एस सी/एस टी एक काला कानून है, जिसका विरोध सवर्ण सेना द्वारा चलता रहेगा। इसका संचालन अभिषेक आनंद और विकाश झा ने किया, मौके पर अमित कुमार सिंह, बिट्टू झा, धीरज ठाकुर, अमित चौधरी, अमित कश्यप, इत्यादि सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित थे।।
रिपोर्टर: अशुतोष कुमार सिंह, व्यूरोचीफ – समस्ततिपुर, बिहार