आजमगढ़- मार्टिनगंज तहसील मुख्यालय पर स्थित सर्वोदय महाविद्यालय एवं के वी इंटर कॉलेज सर्वोदय नगर मार्टिनगंज का प्रथम वार्षिकोत्सव भव्य रूप से मनाया गया कार्यक्रम का शुभारंभ अनीता उपाध्याय, वेदपाल सिंह, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, विनोद राय संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम की शुरुआत की वार्षिकोत्सव में बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत करके लोगों का मन मोह लिया कार्यक्रम की शुरुआत सरस्वती वंदना से ज़ोया बानो ने किया जिसका लोगों ने दिल से आभार व्यक्त करते हुए तालियों से धन्यवाद दिया और अनेक अनेक सांस्कृतिक कार्यक्रम के माध्यम से समाज में व्याप्त कुरीतियों के ऊपर प्रहार करते हुए एकांकी नाटक का मंचन किया और यह संदेश दिया कि समाज में व्याप्त कुरीतियां समाज के लिए समाज के किसी घटक के लिए शोभा नहीं देती हैं बल्कि नुकसान पहुंचाती हैं कार्यक्रम में एकल नृत्य में पूजा भारती देश रंगीला रंगीला संध्या विश्वकर्मा ने जिंदगी की राहों में एकल नृत्य प्रस्तुत करके लोगों से तालियां बजवाने पर मजबूर कर दिया ग्रुप डांडिया नित्य में प्रज्ञा यादव, अनीता यादव, पूजा भारती, पूजा गुप्ता ने ढोल दा गीत पर मनमोहक नृत्य करके वाहवाही लूटी उर्दू गीत एकल में जोया बानो ने समाज में व्याप्त कुरीतियों पर प्रहार किया। श्वेता भारती अंशिका गॉड श्रद्धा यादव “बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ” पर नाटक प्रस्तुत करके समाज में दहेज की कुप्रथा पर एक संदेश दिया ग्रुप ग्रुप नृत्य में प्रज्ञा यादव पूजा भारती ने अनेक अनेक अच्छे कार्यक्रम प्रस्तुत किए इस अवसर पर पूर्व मंत्री कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा ने अपने उद्बोधन में कहा कि बच्चे देश की रीढ़ हैं इनकी शिक्षा इनका संस्कार देश की जान है और इसे सजाना सवारना हम सब का कर्तव्य बनता है, इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिलाध्यक्ष विनोद राय ने कहा कि बच्चियां देश की धरोहर है इनका सम्मान और इनका स्वाभिमान कैसे ऊंचा किया जाए विकास की तरक्की में देश में कैसे योगदान की जाए और समाज में इनकी अग्रणी भूमिका कैसे हो हम सब
सबको मिलकर के आगे लाना होगा और इन्हें सम्मान देना होगा प्रबंधक वेदपाल सिंह ने सभी आए हुए अतिथियों का आभार व्यक्त किया और धन्यवाद दिया कि इसी तरह से बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिए अनेकों अनेक कार्यक्रम कराए जाएंगे जिनका इनका सामाजिक मानसिक उत्थान हो सके और यह समाज में अपनी भूमिका निभाएं इस अवसर पर प्राचार्य सर्वोदय महाविद्यालय डॉ प्रभा कांत प्रधानाचार्य महेंद्र यादव, संत प्रसाद यादव, वेदपाल सिंह, भानु प्रताप सिंह, चंद्रभान सिंह, विनोद राय, कृष्ण मुरारी विश्वकर्मा, जयप्रकाश जायसवाल, विश्वनाथ राजभर, सूर्यनाथ यादव, जितेंद्र राय, गुलाब सिंह, सीताराम यादव सहित हजारों लोगों का समूह इस कार्यक्रम में उपस्थित था।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़