लखनऊ- टीईटी 2018 के लिए फीस जमा कराने के आखिरी दिन भी फीस न जमा करा पाने वाले उम्मीदवारों की दिक्कतों का संज्ञान लेते हुए प्रशासन ने एक दिन का समय और दिया है।अब उम्मीदवार परीक्षा नियामक प्राधिकारी कार्यालय की ओर से जारी किए गए नए सर्वर के यूआरएल- पर जाकर 9 अक्टूबर तक आवेदन शुल्क जमा करा सकेंगे। इससे पहले टीईटी की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर 2018 थी।
जानकर हैरानी होगी कि शनिवार तक टीईटी 2018 के लिए 21 लाख लोगों ने रजिस्ट्रेशन करा लिया था। नया सर्वर पर भी नहीं जमा हो पाई फीस- सचिव परीक्षा नियामक प्राधिकारी अनिल भूषण चतुर्वेदी ने शनिावर की शाम को बताया था कि नये यूआरएल एड्रेस पर जाकर अभ्यर्थी आसानी से फीस जमा कर सकते हैं।
लेकिन सोमवार को फीस जमा कराने का आखिरी दिन होने के बावजूद बहुत से उम्मीदवार फीस जमा नहीं करा पाए थे।
आवेदन के लिए भी बढ़ चुकी है लास्ट डेट- प्रशासन की ओर से जारी टीईटी के नोटिफिकेशन के अनुसार ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 4 अक्टूबर थी।
लेकिन टीईटी 2018 की वेबसाइट में ठीक से काम नहीं करने से बहुत से लोग अध्यापक पात्रता परीक्षा के लिए आवेदन नहीं दे पाए थे।
लोगों की दिक्कतों को ध्यान में रखते हुए प्रशासन टीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तारीख 4 अक्टूबर 2018 से बढ़ाकर 7 अक्टूबर कर दिया था। हालांकि छात्रों को उम्मीद थी कि प्रशासन कम से कम एक सप्ताह का समय देगा लेकिन सिर्फ तीन दिन ही लोगों को अतिरिक्त समय मिल पाया था।