*2 मिनट का मौन रखकर अधिकारी सहित प्रतिनिधियों ने किया ईश्वर से प्रार्थना
बिहार /मझौलिया- वैश्विक महामारी का मौजूदा दौर मुश्किल वक्त लेकर आया है। इस लहर ने कई परिवारों को प्रभावित किया है। स्वजन बिछड़ गए तो किसी ने परिवार की डोर थामने वाला मुखिया खोया तो कोई बुढ़ापे में साथ निभाने वाली पीढ़ी से हमेशा के लिए वंचित हो गए। आज भी कई ऐसे लोग हैं जो महामारी की मार से ग्रसित है। अस्पताल में जीवन और मृत्यु के बीच संघर्ष कर रहे हैं।इसी कड़ी में
सर्व धर्म प्रार्थना के तहत प्रखंड परिसर में एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन दैनिक जागरण अखबार के सौजन्य से किया गया जिसमें प्रखंड के आला अधिकारी जनप्रतिनिधि स्वास्थ्य कर्मी आमजन सहित कलमकारों ने शामिल होकर वैश्विक आपदा कोविड-19 के शिकार बने लोगों के प्रति 2 मिनट का मौन रखकर मझौलिया प्रखंड परिसर में उनकी आत्मा की शांति के लिए परम पिता परमेश्वर से प्रार्थना किया साथ ही शोक संतप्त परिजनों को इस विपदा की घड़ी में हिम्मत साहस और धैर्य देने के लिए ईश्वर से विनती की ।वही कोविड-19 के संक्रमण से जंग लड़ रहे उन मरीजों के स्वस्थ्य होने और कोरोना योद्धाओं के अजेय बने रहने की भी कामना की ।
इस श्रद्धांजलि सभा में प्रखंड विकास पदाधिकारी बैजू कुमार मिश्रा, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, कार्यक्रम पदाधिकारी जितेंद्र कुमार, स्वास्थ्य प्रबंधक कुमार विशाल ,प्रसद्ध
चिकित्सक डॉ एस. टी नबी, डॉ एस. कुमार डॉक्टर ओ .पी सिंह डॉक्टर जुबेर आलम, डॉ अरशद आलम, डॉक्टर सज्जाद, डॉ अरशद ,प्रमुख पुत्र सुरेंद्र साह, मुखिया अनिल कुमार बैठा, भाजपा प्रखंड अध्यक्ष कमल मुखिया ,वरिष्ठ पत्रकार शंभू पांडे ,आनंद कुमार, आनंद कुमार राम, अखिलेश कुशवाहा, अजय कुमार, पूर्व समिति सदस्य सरवर आलम, फैयाज खान, पिंटू मियां, जफीर आलम, एएनएम संध्या कुमारी, लक्ष्मी कुमारी, डाटा ऑपरेटर संजय कुमार, अरविंद कुमार, नसीम आलम, विकास कुमार आदि शामिल हुए।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट