कोंच(जालौन)स्वर्णकार युवा क्रांति मंच के नगर अध्यक्ष पवन खिलाड़ी की अगुवाई में एक ज्ञापन जो मुख्यमंत्री को सम्बोधित है कोंच के उपजिलाधिकारी सुरेश सोनी को सौपा जिसमे मांग करते हुए कहा गया है कि 28 मार्च को व्यापारी अमित रस्तोगी अपने व्यापारिक काम से रोडवेज बस लखनऊ से कई जा रहा था तभी सुल्तानपुर लखनऊ हाइवे पर रोडवेज बस को अज्ञात बदमाशों द्वारा रोक कर बस से बाहर खीच लिया और बैग छीनने को लेकर हमलाबरो ने उन्हें गोली मारकर मौत की नींद सुला दिया जिससे कोंच के व्यापारी भी भय ग्रस्त हो गए है और व्यापारियों में इस घटना के प्रति भारी रोष व्याप्त हो गया है ज्ञापन में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी से अनुरोध किया है कि उक्त हत्याकांड को लेकर हमलाबरो को जल्द से जल्द पकड़ा जाए और पीड़ित परिवार के साथ अन्य सर्राफा कारोबारियों को सुरक्षा प्रदान की जाए जिससे सभी सर्राफा व्यापारी बिना डर के अपना कारोबार सुचारू रूप से कर सके ज्ञापन पर महेंद्र सोनी(लला) चतुर्भुज चन्देरिया संजय कुमार उमेश सोनी पुष्पांक सोनी संजीव सोनी मनीष कुमार महेंद्र चन्देरिया अनिल सोनी(महेशपुरा वाले) सचिन सुजेले मनोज सोनी जितेंद्र सोनी(आईरा जिलाध्यक्ष) सहित तमाम लोगो के हस्ताक्षर बने हुए थे इस घटना सर्राफा कारोबारी बेहद नाराज दिखे
अभिषेक कुशवाहा के साथ रामनरेश राठौर कोंच जालौन