बरेली। शुक्रवार की सुबह बरेली जंक्शन जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े होने वाले वाहनों पर कार्रवाई शुरू कर दी। वाहनों को जब्त किया जाने लगा। जिससे लोगों में भगदड़ मच गई और सभी अपने वाहनों को लेकर भागने लगे। जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ी होने वाली करीब सात मोटर साइकिलों को जब्त कर लिया है। अब वाहन स्वामियों से कागजात मांगकर चालन कर उन्हें छोड़ा जाएगा। यदि वाहन स्वामी कागजात नहीं दिखा पाए तो बाइक को जब्त कर लिया जाएगा। आपको बता दें कि जंक्शन के सर्कुलेटिंग एरिया में सबसे ज्यादा वाहन स्टेशन मास्टर के केबिन के सामने खड़े होते है। मना करने के बाद भी लोग वाहन खड़ा करने से बाज नही आ रहे थे। जीआरपी आरपीएफ के पास इस मामले की कई शिकायतें पहुंच चुकी थी। इसके बाद शुक्रवार को जीआरपी ने सर्कुलेटिंग एरिया में खड़े वाहनों को जब्त कर लिया। उन्हें अज्ञात में घोषित कर दिया। कहा कि जब तक इनके कागजात नहीं दिखाएं जाएंगे। तब तक वह वाहनों को नहीं छोड़ेगें। जीआरपी इंस्पेक्टर विजय सिंह राणा ने बताया कि सर्कुलेटिंग एरिया में किसी को भी अपना वाहन खड़ा करने की अनुमति है। जिसको भी वाहन खड़ा करना है। वह पार्किंग का इस्तेमाल करे। मगर इसके बाद भी लोग इधर-उधर वाहन खड़ा करके चले जाते है। जिसकी वजह से जंक्शन पर आने वाली सवारियों को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। इसी वजह से जीआरपी ने शुक्रवार को सभी वाहनों को जब्त कर लिया। शाम तक जो भी वाहन सर्कुलेटिंग एरिया में खड़ा किया जाएगा उसे तुरंत जब्त कर चालान किया जाएगा। यह अभियान तब तक चलेगा जब तक लोग अपने वाहनों को वहां पर खड़ा करना बंद नहीं करते। लगातार वाहनों को जब्त करने और जुर्माना लगाने से रेलवे की आय में भी बढ़ोत्तरी होगी।।
बरेली से कपिल यादव