बिहार /मझौलिया – स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय सरिसवा एवं उत्क्रमित मध्य विद्यालय बरवा में तरंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें अन्य विद्यालयों के भी बच्चों ने भाग लिया. सरिसवा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक घनश्याम पांडे की अध्यक्षता में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें उत्क्रमित मध्य विद्यालय बनकट मुसहरी से उपेंद्र शुक्ल, उत्क्रमित मध्य विद्यालय पाट बंदी से जवाहरलाल प्रसाद, उत्क्रमित मध्य विद्यालय खोंडवा से प्रकाश कुमार, उत्क्रमित मध्य विद्यालय छौरहिया से मनिंदर मिश्रा आदि शिक्षकों के प्रतिनिधित्व में बच्चों को खेलकूद कार्यक्रम में भाग लेने का मौका मिला. सौ मीटर, 200 मीटर, 400 मीटर, रिले दौड़, ऊंची कूद, लंबी कूद, डिस्कस थ्रो, आदि खेलों में बच्चे अपने अपने कौशल दिखाते हुए नजर आए. वही बरवा मध्य विद्यालय में प्रधानाध्यापक शंकर शाह की अध्यक्षता में उत्क्रमित मध्य विद्यालय हरपुर से शंभू महतो, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सेमरा घाट से सत्यनारायण राम, मध्य विद्यालय बिरवा से अशर्फी राऊत, उर्दू मध्य विद्यालय गढ़वा से शाहनवाज, आदि शिक्षकों की देखरेख में तरंग कार्यक्रम के अंतर्गत खेल कूद का आयोजन किया गया जिसमें बच्चों ने अपने अपने कौशल का परिचय दिया. कार्यक्रम को लेकर छात्र छात्राओं में काफी उत्साह देखा गया तथा विजेता छात्रों एवं छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया . प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी डॉक्टर नंदिनी ने बताया की कई विद्यालयों में बरसात की वजह से पानी लग जाने के कारण कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा सका है जो 1 सप्ताह के अंदर प्रखंड क्षेत्र के सभी क्षेत्रों में किया जाएगा जिसमें प्रखंड क्षेत्र के सभी क्षेत्र के विद्यालय भाग लेंगे।
– राजू शर्मा की रिपोर्ट