हमीरपुर – नगर के स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर इण्टर कालेज हमीरपुर में आज केशव भवन के हाल में चिकित्सको द्वारा छात्र/छात्राओ का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण विद्यालय के चिकित्सा प्रमुख डा0 कमलेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रामप्रकाश गुप्ता ने बताया कि आज लगभग 1000 बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण कराया गया। जिससे बच्चो के स्वास्थ्य की अच्छी देखभाल की जा सके व उनका अध्ययन मे उनका मन सुचारु रुप से लगे। क्योकि कहा गया है कि ‘‘स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का विकास होता है’’। चिकित्सीय परीक्षण डा0 अरुणा शर्मा (जिला आयुर्वेदिक चिकित्साधिकारी हमीरपुर) डा0 आशीष (चिकित्साधिकारी भौली ) डा0 बृजेश कश्यप (योग चिकित्सक) रामनरेश सिंह फारर्मेसिस्ट आदि ने बच्चो का स्वास्थ्य परीक्षण किया तथा योग कराकर योग के लाभो को बताया। यह जानकारी विद्यालय के मीडिया प्रभारी आचार्य वेदप्रकाश शुक्ला ने दिया।