बरेली। भारत रत्न लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती शहर के आईएमए हॉल में सपा ने समारोह पूर्वक मनाई। जिसमें मुख्य अतिथि लखीमपुर खीरी से पूर्व विधायक उत्कर्ष बर्मा रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सपा जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने की। इस अवसर पर मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन मे कहा कि देश की आजादी से लेकर व देश आजाद होने के बाद लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल ने जितने भी काम किये वह समाज और देश को जोड़ने वाला रहे। इस ताना-बाना को मौजूदा भाजपा की सरकार तोड़ने का काम कर रही है। पटेल के द्वारा देखे गए सपनों के लिए अभिशाप साबित हो रही है। एक ओर जहां सरदार बल्लभ भाई पटेल ने किसानों के लिए आंदोलन करके उनके हितों की रक्षा की।वही भाजपा सरकार किसान विरोधी है और किसानों को कुचलने का काम कर रही है। जिलाध्यक्ष अगम मौर्य ने कहा कि सरदार पटेल एक वर्ग के नही बल्कि पूरे देश के नेता थे। जिन्होंने अखंड भारत को बनाया। जिला महासचिव सत्येंद्र सिंह यादव ने कहा कि भाजपा सरकार किसान विरोधी कानूनों को पास करके 1928 में अंग्रेजों के द्वारा पास किए गए काले कृषि कानूनों की याद दिला दी। कार्यक्रम मे महानगर अध्यक्ष शमीम खां सुल्तानी, पूर्व विधायक विजयपाल सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख देवेंद्र सिंह, पूर्व ब्लाक प्रमुख पुरुषोत्तम गंगवार, कमलेश पटेल, रविद्र सिंह यादव, अर्जुन सिंह टीटू, मनोहर सिंह पटेल, राजेश अग्रवाल पार्षद, अखिलेश पटेल, गजेंद्र कुर्मी, मुकेश यादव, सुरेश गंगवार, असलम खान, गौरव जायसवाल, राकेश गंगवार सहित महिला सभा की महिलाएं मौजूद रही।।
बरेली से कपिल यादव