सरदार पटेल की जयंती पर लगी एकता दौड़, राष्ट्रीय एकता की दिलाई शपथ

फतेहगंज पश्चिमी, बरेली। भारत सरकार के प्रथम ग्रह मंत्री एवं अखंड भारत के निर्माता भारत रत्न लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पूर्वोत्तर रेलवे, इज्जतनगर मंडल पर राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप मे मनाई गई। इस अवसर पर रेलवे स्टेडियम रोड इज्ततनगर में एकता दौड़ का आयोजन किया गया। मंडल रेल प्रबंधक आशुतोष पंत ने एकता दौड़ से पहले अपर मंडल रेल प्रबंधक राजीव अग्रवाल, शाखा अधिकारियों, कर्मचारियों और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एकता दिवस की शपथ दिलाई। वही पुलिस लाइन मे कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। वही सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर आईजी रेंज रमित शर्मा ने रेंज ऑफिस में स्टाफ को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। वही फतेहगंज पश्चिमी थाना प्रभारी ने पुलिस कर्मियों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। आपको बता दें कि लौह पुरुष सरदार बल्लभ भाई पटेल की जयंती व राष्ट्रीय एकता दिवस के मौके पर रविवार को थाना प्रांगण में आयोजित कार्यक्रम में थाना प्रभारी राजेश सिंह ने प्रतिमा पर माल्यार्पण कर पुलिस फोर्स को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई। इस अवसर पर चौकी इंचार्ज ललित कुमार व थाने के समस्त एसआई, पुलिसकर्मी, महिला पुलिसकर्मी सहित समस्त स्टाफ मौजूद रहा।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *