बरेली – राष्ट्रीय रिपब्लिक पार्टी इंडिया प्रदेश सचिव नदीम इकबाल ने सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर उनकी प्रतिमा पर फूल अर्पण कर माल्यार्पण किया। आज अखंड भारत के एकता के लिए जो कार्य सरदार वल्लभ भाई पटेल द्वारा किया गया सम्मान के योग्य है उन्नति तरक्की के लिए ही देश की एकता में शक्ति है ।
भारत रत्न सरदार बल्लभ भाई पटेल जी की 148वीं जयन्ती के अवसर पर राष्ट्रीय एकता दिवस धूम-धाम से मनाया गया। समस्त परिषदीय विद्यालयों में एकता दौड़, शपथ ग्रहण कार्यक्रम एवं का प्रभात फेरी आयोजन किया गया। सरदार बल्लभ भाई पटेल के जीवन से सम्बन्धित कहानियों को छात्र-छात्राओं को सुनाया गया। विद्यालयों में स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन कराया गया साथ ही प्रभात फेरी के साथ छात्र-छात्राओं को राष्ट्रीय एवं देशभक्ति गीतों का आयोजन कराया गया। अधोहस्ताक्षरी कार्यालय के साथ-साथ जनपद के समस्त खण्ड शिक्षा अधिकारियों ने अपन-अपनेे कार्यालयों में लौह पुरूष सरदार बल्लभ भाई पटेल जी के चित्र पर माल्यार्पण किया तथा उनके जीवन से सम्बन्धित प्रेरक प्रसंगों को सुनाया गया।
– बरेली से तकी रज़ा