आजमगढ़- जनपद में यूनियन बैंक सरकारी योजनाओं में किस तरह की समस्या आ रही है इसको लेकर जनपद के किसानों व्यापारियों व युवाओं के बीच जाएगी साथ ही जिले में उद्यम के प्रोसेस को कैसे आसान बनाया जाए और लोगों में जागरूकता किस तरह लाई जाए मुद्रा लोन में लघु उद्योग पर भी चर्चा की गई। मीडिया से बातचीत करते हुए यूनियन बैंक के उप महाप्रबंधक क्षेत्र प्रमुख मुकेश शर्मा ने बताया कि जनपद में लाइट कमर्शियल व्हीकल ई रिक्शा को प्रमोट किया जा रहा है इसके साथ ही कृषि पर भी लोन दिया जा रहा है एक ही बैंक से एक ही व्यक्ति कई बार लोन न ले सकें इसकी भी मार्केटिंग करने के साथ ही केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही आवास योजना मुद्रा लोन योजना को जनता तक कैसे आसानी से पहुंचाया जाए इस पर चर्चा की गई। क्षेत्र प्रमुख उपेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि यूनियन बैंक सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को जनता के बीच मित्र के रूप में ले जा रही है जिससे सरकारी योजनाओं का लाभ जनता को आसानी से मिल सके और जनता का भला हो सके इसके साथ ही कारोबारियों को दिन में बढ़ावा देने के साथ psb59 महिला एवं एसी-एसटी उद्यमी सशक्तिकरण आदि बिंदुओं पर चर्चा की गई।
रिपोर्टर:-राकेश वर्मा आजमगढ़