सरकारी योजनाएं चढ़ रहीं है भ्रष्टाचार की भेंट:नहीं दिया जा रहा ध्यान

सेवता /सीतापुर- सरकार जिस तरीके से काम करने के लिए अपने आप को प्रदेश में पूर्ववर्ती सरकारो से बेहतर साबित कर रही है और उनके कार्य में मील का पत्थर साबित हो वहीं अधिकारी अपने आप को सुधारने का नाम नही ले रहे वह उसी में जी रहे है जैसा कि पूर्ववर्ती सरकार में थे पैसा लो काम करो बस यही लक्ष्य रह गया है उनको इस बात से कोई मतलब नही रह गया कि सरकार के ऊपर भी उनके इस कारनामो से सवाल उठ सकते है और जिस भ्रष्टाचार को सरकार खत्म करने के लिए निरंतर प्रयासरत है और उसका कार्य भी सफलता के नये अध्याय लिख रहा है लेकिन विकाश खण्ड लहरपुर की कार्यशौली जिस तरीके की है उनसे सरकार के जिला प्रसासन पर एक सवाल ला के खडा कर दिया है कि कार्यशौली अपने आप को पैसा कमाने के लिए और भ्रष्टाचार को चरम सीमा पर पहुचाने के लिए ब्लाक लहरपुर के अधिकारी को यह भी फिक्र नही रहती कि जिस तरीके से उनका काम चल रहा है उससे हर कदम पर रोडो पर खतरा बढता ही जा रहा है हम बात करना चाहेगे विकाश खण्ड लहरपुर की ग्राम सभा नयागांव नेवादा की जो कि प्रधान पति अलीअहमद प्रधान मंत्री आवाश योजना ग्रामीण पात्रता सूची में क्रम संख्या 50 पर अलीअहमद जिनका प्रधान मंत्री आवाश योजना नंम्बर 2519529 दर्ज है जब प्रधान पति व विकाश अधिकारी इतना भ्रष्ट है प्रधान पति विकाश अधिकारी की मिली भगत से अभी कुछ माह पूर्व विद्दालय की बाउन्ड्री बनवाई गई अव्वल ईंट की जगह पीली ईंटो का प्रयोग किया गया इसी ग्राम सभा में लगभग 40 शौचालयो का चार लाख निकाल लिया गया शेष रकम निकालनी अभी बाकी है अगर ग्राम वासियो की माने तो प्रधान पति से सारे ग्राम वासी परेसान है सोचले वाली बात यह है कि कोई भी पत्रकार ब्लाक लहरपुर की ग्राम सभा की खबर प्रकाशित करता है तो भ्रष्ट अधिकारी ब्लाक पर ही बैठे बैठे अपनी जेबो का वजन बढा लेते है ग्राम सभा तक जाना उचित नही समझते है खास तैर पर जिन ग्राम सभा में विकाश अधिकारी हिमांशू है उन ग्राम सभावो में भ्रष्टाचार चरम सीमा पर है अगर हिमांशू की ग्राम सभा में उच्च स्तरीय से जांच न की गई तो इसी प्रकार सरकारी धन का दुरूपयोग करता रहेगा।

– सचिन सक्सेना संवाददाता सेवता सीतापुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *