सरकारी कार्यालयों मे भी दिखा उल्लास का माहौल

बरेली। नववर्ष के पहले दिन सरकारी कार्यालयों मे कर्मचारियों और अधिकारियों ने एक-दूसरे को नए साल की बधाई दी। कलेक्ट्रेट, विकास भवन, लोक निर्माण विभाग, बीएसए डीआईओएस समेत अन्य कार्यालयों में सुबह से ही हलचल रही। वरिष्ठ अधिकारी भी कर्मचारियों के साथ मिलकर खुशियां साझा करते नजर आए। कर्मचारियों ने पिछले वर्ष की उपलब्धियों को याद किया और नए साल में और बेहतर कार्य करने की प्रतिबद्धता जताई। नए साल के मौके पर सीडीओ देवयानी यादव ने कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि पिछले साल की तरह इस साल भी सभी मिलकर सेवा कार्यों में बेहतर योगदान दें। इस मौके पर डीपीआरओ कमल किशोर, पीडी डीआरडीए चंद्रप्रकाश श्रीवास्तव, डीडीओ दिनेश यादव, डीपीओ मनोज कुमार, कर्मचारियों में पालवी, राचि सवसेना मानेद्र जीतू, राजीव मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *