सरकारी आवासों मे बिजली मीटर लगाने के विरोध मे उग्र प्रदर्शन

बरेली। हाईडिल कॉलोनी रामपुर बाग में सरकारी आवासों में बिजली मीटर लगाने की कार्रवाई का कर्मचारियों ने विरोध किया। शुक्रवार को उत्तर प्रदेश विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति बरेली इकाई ने प्रदर्शन कर मीटर लगाने की कार्रवाई को रुकवा दिया। मुख्य अभियंता वितरण बरेली क्षेत्र प्रथम और अधीक्षण अभियंता नगरीय वितरण मंडल बरेली की ओर से भारी पुलिस बल के साथ बिजली मीटर लगाने की प्रक्रिया को स्वयं उपस्थित होकर शुरू कराया गया, जिसको लेकर कर्मचारियों और उनके परिजनों में आक्रोश फैल गया। संघर्ष समिति के संयोजक राजेन्द्र प्रसाद घिल्डियाल के नेतृत्व मे कर्मचारियों ने मीटर लगाए जाने का तीव्र विरोध किया। उन्होंने वर्ष 2000 में हुए समझौते और उसके गजट नोटिफिकेशन का हवाला देते हुए स्पष्ट रूप से कहा कि विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों के सरकारी आवासों मे किसी भी परिस्थिति मे बिजली मीटर नही लगाए जाने चाहिए। संघर्ष समिति के संयोजक विपुल शुक्ला ने सवाल उठाते हुए कहा कि पहले उन गैर विभागीय सरकारी कार्यालयों में मीटर लगाए जाएं जहां आज तक मीटर नहीं लगे हैं। उन्होंने यह भी कहा कि विभागीय कर्मचारियों के वेतन से बिजली की कटौती पहले से ही की जा रही है, ऐसे में मीटर लगाना न केवल अनुचित है बल्कि कर्मचारियों के साथ दोहरी मार जैसा है। प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या मे अवर अभियंता, अभियंता, महिला कर्मचारी, बच्चे और परिवार के सदस्य एकत्र हुए और मीटर लगाना बंद करो। समझौते का उल्लंघन नही चलेगा जैसे नारों के साथ प्रदर्शन किया। भारी विरोध को देखते हुए मीटर लगाने की कार्रवाई को तत्काल प्रभाव से रोकना पड़ा। प्रदर्शन मे प्रमुख रूप से आनंद बाबू, इं. अंकित गंगवार, संतेन्द्र चौहान, आकांक्षा राज सक्सेना, वीके ग्वाल, रविन्द्र कुमार, मनोज सिंह सहित सैकड़ों अधिकारी-कर्मचारी एवं उनके परिजन मौजूद रहे।।

बरेली से कपिल यादव

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *