सरकार हर मुद्दे पर फेल रही:तुफानी सरोज

पिंडरा/वाराणसी-पिंडरा स्थित समुदायिक भवन में रविवार को आयोजित समाजवादी पार्टी की बैठक में मुख्य वक्ता के रूप में बोलते पूर्व सांसद तूफानी सरोज ने कहाकि वर्तमान भाजपा की केंद्र व् प्रदेश सरकार हर मोर्चे पर विफल है ।आज देश का हर वर्ग चाहे व्यापारी हो या किसान मजदूर हो या सरकारी कर्मचारी सारे लोग दुखी है।
भाजपा ने 2014 में चुनाव के समय जो घोषणा पत्र जारी किया था। उसमे एक भी वादा पूरा नहीं कर पाई। महंगाई आज अपने चरम पर है।
भ्रस्टाचार के मुद्दे पर सरकार पूरी तरह फेल है। सरकार की नियत सही नहीं है सरकार बनने के पूर्व भाजपा के लोग जनलोकपाल बिल लाने की बात करते थे लेकिन सरकार बनने के लोकपाल पर चर्चा तक नहीं हुई ।
उन्होंने 2019 लोकसभा चुनाव के लिए कार्यकर्ताओ को कमर कसने के कहा और वन बूथ टवेंटी यूथ के तहत कमेटी तैयार करने का निर्देश दिया।
बैठक की अध्यक्षता
कमलेश पटेल संचालन मनोज यादव ने किया
बैठक में मुख्यरूप से डॉ रामबालक पटेल ,भगीरथीं यादव, फूलचंद यादव, सिकंदर मिश्रा, साधू यादव,गुड्डू राजभर,जियाउल्ला अंसारी,नौसाद खान रियाजुद्दीन खान,उदल पटेल,राजेश राजभर,छोटू पटेल,अरुण बरनवाल, मंकर यादव सुरेश यादव सहित दर्जनों लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट-: महेश पाण्डेय(संजय गुप्ता)फूलपुर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *